HTML tutorial

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

उत्तरकाशी ।

वर्तमान में जनपद में चारधाम यात्रा प्रचलित है, यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल नियुक्त किया गया है, चारधाम यात्रा के बीच कुछ असमाजिक तत्व यात्रा फायदा उठाकर अवैध नशे के कारोबार को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं, यात्रा के सुरक्षित संचालन के साथ-साथ नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के लिए *पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी* ने सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड में रहते हुये ऐसे संदिग्धों की लगातार निगरानी कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं, कल मंगलवार देर सायं को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा* के नेतृत्व मे *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम* द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *महर्षि आश्रम डुण्डा के पास से संतोष रावतपुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी मातली उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष को 3.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 तस्लीम आरिफ- चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 गजपाल
3- हे0कानि0 मोहन सिंह
4- एसओजी उत्तरकाशी टीम

Next Post

हनुमान चट्टी, बनास के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल ।

हनुमान चट्टी, बनास के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल । बड़कोट । बुधवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हनुमान चट्टी, बनास के पास एक कैम्पर यूटिलिटी वाहन(UK 05CA 1275) अनियन्त्रित होकर लगभग 40 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस […]

You May Like