HTML tutorial

भासब लाइफ इंश्योरेंस के अधिकारी व कर्मचारी टिहरी सर्वे पर आये युवाओं को लाइफ इंश्योरेंस की जानकारी देने व टिहरी मे शाखा खोलने की योजना हेतु

Pahado Ki Goonj

आज दिनांक 10मई 2018 को SBI लाइफ इंश्योरेंस के अधिकारी व कर्मचारी

टिहरी सर्वे पर आये युवाओं को लाइफ इंश्योरेंस की जानकारी देने व टिहरी मे शाखा खोलने की योजना हेतु ,इनका प्रयास हमारे साथ स्थानीय बैरोजगारों भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार देने की है ताकि पलायन भी रोका जा सके। युवाओं को इससे जुडने पर अच्छा काम करने पर तरक्की के साथ अपने पैरों पर खडा़ किया जा सके। एक बार फिर से मुख्य शाखा के अधिकारीयों के साथ युवाओं की बैठक के बाद जल्द ही आगे की कारवाई की जायेगी यदि शाखा खुली तो कम से कम 8 युवाओं को शाखा मे व सैकडो़ को एजेंट के रूप मे कार्य करने का अवसर मिलेगा।

Next Post

अनिश्चित कालीन धरना 24वें दिन पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहेगा

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 24वें दिन (दिनांक 11 मई 2018) को भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहेगा। आप सभी मित्रों से उचित सहयोग की अभिलाषा। स्थान: अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, निकट अनुराग चौक (बसन्त विहार), देहरादून शीला रावत   Post Views: 544

You May Like