HTML tutorial

सरस्वती विद्या मंदिर संस्कारयुक्त शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऋतु खंडूड़ी।

Pahado Ki Goonj

सरस्वती विद्या मंदिर संस्कारयुक्त शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऋतु खंडूड़ी।

उत्तरकाशी, । चिन्यालीसौद. (मदन की पीड़ादायक रिपोर्ट)

विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी शत्रुघ्न ने छात्रों को अच्छे नागरिक, जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा दी, जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनुरूप अवसर पाकर ही हम बेहतर समाज और भारत का निर्माण करने में सफल होंगे।

विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती विद्या ऋतु खंडूड़ी ह्यूस्टन सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के मेधावी सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओ को विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता होते हैं जो उन्हें उत्तम संस्कार प्रदान करते हैं। अच्छे संस्कारों से युक्त शिक्षा ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के लिए अच्छी शिक्षा से उत्तम संस्कारयुक्त शिक्षा दी जानी आवश्यक है।
श्रीमती खंडी ने कहा कि हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिए, संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है और सभी बच्चों को संस्कृत भाषा पढ़नी चाहिए और मातृभाषा हिंदी के अधिकाधिक विस्तार में भी सहायता देनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को समाज में पूर्ण सम्मान एवं अवसर प्रदान करने में सभी लोगों को अपनी-अपनी भूमिका निभानी चाहिए। घर में भी बेटे और बेटी में अंतर नहीं करना चाहिए। आज समाज में सभी को समान शिक्षा और समान अधिकार प्राप्त करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की प्रतिभा को उसके द्वारा प्राप्त अंकों से नहीं बल्कि समग्र कंपनी के आधार पर प्रमाणित किया जाना चाहिए। छात्रों की प्रतिभा के स्तर में उत्तरोत्तर गुणात्मक सुधार एक अच्छे शिक्षक की सफलता की प्रस्तुति भी है।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे प्वाइंट से लेकर छात्र-छात्रों को प्रतिष्ठा पत्र, स्मृति चिह्न और आवेदक के रूप में सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में कैटलॉग एग्जाम में प्राप्त करने वाले छात्र समीक्षा, आर्यन, मनीषा, आलोक, तनुजा, अवंतिका और एक्सेल और कैटलॉग एग्जाम में स्थान प्राप्त करने वाले अर्जुन, स्वाति, तनिष्का, हितेश को मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया ।। कार्यक्रम में मुनोत्री के निर्माता संजय डोभाल ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह में छात्रों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा प्रदान की जाती है। लिहाजा शिक्षकों को निरंतर छात्रों का सर्वांगीण विकास करने वाली क्वालिटी परक और मूल्य आधारित शिक्षा की पेशकश के लिए छात्रों से समृद्ध होना होगा।
कार्यक्रम में अपर महासचिव देवानंद शर्मा, उपमहाप्रबंधक यूजेवीएनएल राजेश चौकसी, विद्यालय के दिग्गज नत्थीलाल बंगवाल, भाजपा महिला मोर्चा की निरपेक्षता पुणया रमोला, राम सुंदर नौटियाल, सुभाष नौटियाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

आगे पढ़ें 

आगे पढ़ें

  • आगे पढ़ें (वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्युली)

🌹🙏🌹देश में राष्ट्रपति संवैधानिक अधिकार के लिए वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली सम्पादक *पहाड़ों की गूंज साप्ताहिक समाचार पत्र एवं Ukpkg.com न्यूज पोर्टल के आंदोलन का नारा सुप्रीम कोर्ट ने लिया उनका सम्मान जयपुर 16 जनवरी 2024 को माओ मुस्लिम राजस्थान सरकार एवं जयन्त सुरना कार्यकारी अध्यक्ष IFSMN करते हुए,जयपुर का हृदय से धन्यवाद संपादक ने व्यक्त किया l 🌹👏 6 दिसंबर 2024 में वरिष्ठ पत्रकार डॉ वी डी शर्मा जी के पत्रकार पुत्र ए ओ सिल्वर की शादी में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ वहीं 200 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने कहा कि फाउंटेन की गूंज समाचार पत्र राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय तक गद्दार का ईमानदार प्रयास सम्पादक ने इसलिए किया है क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में सम्मानित 16 को सम्मानित किया गया है एल यह सम्मान हम सभी उत्तराखंड के कलम कार वासियों का यहाँ हैं स्वयंसेवी टुकड़े, प्लेस को भी ऐसे कार्य करने वाले पत्रकार को संघर्ष करने के लिए संघर्ष करने का काम करना चाहिए सभी मठवासी साथियों की सार्थक पहल के लिए पैनी नजरें बनाए रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं वर्तमान आने वाली पीढ़ी की ओर से हृदय की गहराई से करते हैं 💐👏

https://www.instagram.com/reel/DCddHq5hqP0/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg== कापी कर पेसट कोगा एल

 

 

Next Post

घंटाघर में स्पीड ब्रेकर, स्टॉप लाइन आदि की कार्य पूर्ण राजपुर रोड में डिवाइडर का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर ।

  घंटाघर में स्पीड ब्रेकर, स्टॉप लाइन आदि की कार्य पूर्ण राजपुर रोड में डिवाइडर का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर । सड़क सुरक्षा मानक के अनुरूप सभी कार्य किया जा रहे हैं। सुरक्षित सड़क, सुगम सुविधा मुहैया कराने कार्य में जिला प्रशासन जुटी हैं। जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन सड़क सुरक्षा […]

You May Like