HTML tutorial

सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर प्रयासरत है :- धनसिंह रावत

Pahado Ki Goonj

सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर प्रयासरत है :- धनसिंह रावत
उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली ) उत्तराखंड सरकार के(स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ पहुंचे l मा0 मंत्री जी ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दीप प्रज्वलित कर राज्य सेक्टर के अधीन 480.97 लाख की लागत से निर्मित विज्ञान संकाय भवन का लोकापर्ण किया l
इस अवसर पर मा0 मंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में इस साल एक हजार प्रोफेसरों की नियुक्तियां इस शर्त पर कई गयी है कि वे 5 साल तक अपनी सेवाएं पर्वतीय क्षेत्रों में देंगे l 105 राजकीय महाविद्यालयों में 92 प्रतिशत फेकल्टी व पर्वतीय जिलों में शत- प्रतिशत है l शेष 8 प्रतिशत फेकल्टी शीघ्र 1 माह के अन्तराल में पूरी कर ली जायेगी l अधिकांश शिक्षाणोत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है lई- ग्रंथालय हर कॉलेजों में दे दिए गए हैं जिससे छात्र – छात्राएं अब अपने मोबाइल से 20 लाख किताबों का अध्ययन कर सकेंगे l इतना ही नहीं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के हर कॉलेजों को 4G नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है जो कि वाईफाई युक्त होगें जिसकी लागत 6 करोड़ लगभग है l

मा0 मंत्री जी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने मा0 मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से हर छात्र – छात्राओं को ई – लाइब्रेरी दी है l
उन्होंने कहा कि डीजे – लॉ हर विश्वविद्यालय को दे रहे हैं जिससे छात्र छात्राओं को फोन पर ही डिग्री व मार्कशीट से उपलब्ध हो l ताकि छात्र छात्राओं को डिग्री व मार्कशीट के लिए परेशान न होना पड़े l

प्रत्येक कॉलेजों को 20 – 20 कंप्यूटर व 6-6 शौचालय तथा बड़े कॉलेजों को 20-20 शौचालय बना कर दे रहे हैं l साथ ही कम छात्र संख्याओं पर 4 स्मार्ट क्लास व अधिक संख्या पर 8, 20, 30 स्मार्ट क्लास संचालित करवाई जायेगी l
उन्होंने कहा कि हर कॉलेजों में ग्रीन केंपस बना रहे हैं जो कि सोलर युक्त होगें जिसका पूर्ण रख – रखाव सरकार द्वारा किया जाएगा प्रत्येक कॉलेजों में खेल का मैदान बनाने के साथ ही हर बच्चे को खेल से संबंधित सामान दिये जाने के साथ ही विभिन्न कोर्सों से संबंधित हर किताबों को उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा l जो छात्र छात्राएं अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक वर्ग के होनहार हैं उनको आईएएस बेसेंज की फ्री कोचिंग कराई जा रही है व सवर्ण 150-150 बच्चों को आईएएस, एनडीए आईटीआई, आदि की कोचिंग प्रदान की जा रही है l मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा,आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर निरन्तर प्रयत्न सील है l प्रदेश के हर कॉलेजों को सुविधाजनक बनाए जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं l
तत्पश्चात मा0 मंत्री श्री रावत ने रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र पोषित योजना राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के फेज-1 के अंतर्गत प्राप्त कुल अनुदान 376.28 लाख से निर्मित शिक्षण भवन लागत 91.86 लाख का लोकापर्ण विधायक गंगोत्री श्री गोपाल सिंह रावत व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थित में किया l
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार, भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, डॉ विजय बडोनी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ प्रो0 संगीता मिश्रा, प्राचार्य रामचंद्र उनियाल रा0 स्नातकोत्तर महा0 सविता गैरोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे I

Next Post

देश की रक्षा और आजादी के लिए जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया है उनको शत शत नमन-वीरेंद्र सिंह रावत

देहरादून ,उत्तराखंड के प्रमुख आंदोलन कारी विरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक / टेक्निकल डायरेक्टर, खेलों मास्टर […]

You May Like