HTML tutorial

संत केशव गिरी महाराज ने दिव्यांग छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व ।

Pahado Ki Goonj

संत केशव गिरी महाराज ने दिव्यांग छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व ।

उत्तरकाशी / नौगांव

जनपद के नौगांव विकासखंड के परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल (दिव्यांग छात्रावास) तुनाल्का में महंत केशव गिरी महाराज ने दिव्यांग छात्र छात्राओं के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया साथ में व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर रावत भी मौजूद थे दिव्यांग बच्चों की खुशी के लिए दिव्यांग बहनों से राखी बँधवा कर दिव्यांग बहनों का उत्साह बढ़ाया । महाराज जी का कहना हैं की हरवर्ग समाज की खुशहाली के लिए उनके साथ निस्वार्थ सेवा से जुड़ना चाहिए जीवन में असहाय लोगो की सेवा हमेशा करनी चाहिए संत तभी खुश है जब समाज में खुशहाली रहती है महाराज जी ने बच्चों को जीवन जीने की प्रेणना मिले बच्चों को नवजीवन की प्रेरणा देते हुए आशीर्वाद दिया।

इस शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने आपस में भाई बहन को राखी बंधवाई और एक दूसरे को लड्डू खिलाए धनवीर रावत का कहना था की जीवन में ऐसा समय बहुत कम मिलता है जब निस्वार्थ सेवा करने का मौका मिलता है और इन बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान थी उस से आत्म संतुष्टि मिलती है उनके द्वारा कहा गया की यह बच्चे हमारे ही समाज के है और जब भी समय मिले हर व्यक्ति को इनकी खुशी के लिए जाना चाहिए सभी के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जोशी और प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी का आभार धन्यवाद जताया गया बिना किसी सरकारी आर्थिक सहयोग के स्कूल में स्टाफ की व्यवस्था बच्चो के लिए खाने की व्यवस्था आदि करना सरल कार्य नही है

महंत केशव गिरी महाराज ने छात्रों को अध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें हर स्थिति में धैर्य और साहस बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से भी आग्रह किया कि वे दिव्यांग छात्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर सहयोग करते रहें।
इस अवसर पर महंत केशव गिरी महाराज , व्यापार मंडल अध्यक्ष बड़कोट धनवीर रावत, जिला मंत्री राजेश नेगी, नीरज रावत सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Post

संपत्तियों का नुकसान दंगाईयों से वसूलने की तैयारीः सरकार ला रही है नया कानून

  संपत्तियों का नुकसान दंगाईयों से वसूलने की तैयारीः सरकार ला रही है नया कानून संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र बुधवार से गैरसैण में शुरू होने जा रहा है। सभी नेता और मंत्री तथा विधायक व अधिकारी यहां पहुंच चुके हैं। […]

You May Like