HTML tutorial

सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम होगा वीर बलिदानी श्रवण चौहान के नाम

Pahado Ki Goonj

सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम होगा वीर बलिदानी श्रवण चौहान के नाम

देहरादून। सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम पर करने की भी मांग की।

सीएम को दिये ज्ञापन मे क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2011 मे तत्कालीन सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने इस स्थल को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब से अभी तक न इस ट्रैक को न मानचित्र पर उतारा गया और न ही कोई स्वीकृति संबंधी कार्यवाही धरातल पर आई। सरनोल से सुतडी होते हुए सरुताल बुग्याल के मध्य मनमोहक पुष्प वाटिका और आकर्षक बुग्याल हैं। सुतडी सरुताल ट्रैक पर पर्यटन की अपार संभावना है। पर्यटक स्थल घोषित होने से संपूर्ण यामुनाघाटी एवं रवाई क्षेत्र के लोगों और युवाओं के लिए यह रोजगार का अहम जरिया बन सकेगा। उन्होंने घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की।

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम अमर शहीद वीर बलिदानी श्रवण सिंह चौहान के नाम पर किये जाने की मांग पर सीएम ने सकारात्मक अश्वासन दिया।

इस मौके पर जगमोहन सिंह राणा, बलवीर सिंह राणा,सरदार रावत , तरवीन राणा,अवतार रावत , धनवीर रावत,राजेंद्र सेमवाल,जबर सिंह चौहान,सोबेंद्र सिंह चौहान,कमला जुड़ियाल,कपूर राणा,प्यार चंद राणा,सरदार चौहान ,विमल चौहान चैन सिंह महर आदि लोग उपस्थित थे ।

Next Post

मुख्यमंत्री , टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत  कृष्णा गिरी एवं महंत दिगम्बर भरत गिरी ने पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया

शासकीय आवास पर देवभूमि के प्रसिद्ध लोकगायक, पद्मश्री से अलंकृत, जागर सम्राट  प्रीतम भरतवाण जी ने भेंट की।* *इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोककला के साथ ही कलाकारों को प्रोत्साहित करने से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।आगे देखें  https://www.facebook.com/share/p/RqYcP5JvEtDrqu1U/?mibextid=qi2 आगे देखें    LIVE: श्री टपकेश्वर महादेव सेवा […]

You May Like