HTML tutorial

समाजसेवी डॉ0 कपिल रावत ने पर्यावरण मित्रों को बांटे मास्क, , सैनिटाइजर्स ।

Pahado Ki Goonj

समाजसेवी डॉ0 कपिल रावत ने पर्यावरण मित्रों को बांटे मास्क, , सैनिटाइजर्स ।

बडकोट ।

कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका परिषद् बडकोट के पर्यावरण मित्रों को जो की दिन-रात कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए आज समाज सेवी डॉ0 कपिल देव रावत के द्वारा सभी को मास्क,सैनिटाइजर्स, बांटे गए, जिससे उनके स्वास्थ्य की भी इस कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। डॉ0 कपिल देव रावत ने बताया गया कि सम्पूर्ण देश मुस्तैदी के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और इसमें अहम भूमिका नगर पालिका के स्तंभ कहे जाने वाले पर्यावरण मित्रों की है, जो अपने स्वास्थ्य की परवाह ना करके इस लड़ाई में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्होंने सभी से अपील है कि वह भी मास्क व सनराइजर्स का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाए रखें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले, साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से जंग में जीत की तरफ एक कदम बढ़ाए।

Next Post

गुड न्यूज-श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले भगवान ने शुभाशीष देदिया है।

. गुड न्यूज-श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले भगवान ने इन्द्र भगवान ने डोली के आगमन पर सुस्वागत  की वर्षा की है भगवान इस महामारी से जल्द छुटकारा दिलाने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं   https://youtu.be/0IJNvnDmCNI जय केदारनाथ 24×7 देखें www. ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल जीतमणि […]

You May Like