जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा. आर.पी.जोशी.हुएसेवानिवृत्ति
.: नई टिहरी में विभिन्न स्थलों पर हुए कार्यक्रमों की फोटो
जनपद टिहरी गढवाल के जिला होम्योपैथीक चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत डा. आर. पी. जोशी,अपनी अधिवर्श्ता आयु पुर्ण करने के उपरांत दिनांक 31 मई 2018 को सेवानिवृत्ति हुए । जहां एक ओर चिकित्साधिकारी पहाडों में आने से कतराते है ।वन्ही डा. जोशी ने उत्तरदेश के समय से ही प्रदेश के सीनियर चिकित्सा अधिकारी रहते हुए भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के समय से ही उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में अपनी सेवा देनी आवश्यक समझी और 35 वर्षों से अधिक समय तक उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पर्वतीय जिले पौड़ी अल्मोड़ा श्रीनगर उत्तरकाशी एवं टिहरी गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अपनी संपूर्ण सेवा पहाड़ों में दी । डॉ जोशी जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना के सुदूरवर्ती गांव चानी में
खेती बाड़ी करने वाले एवं ज्योतिषग्य पिता श्री बाल गोविंद प्रसाद जोशी एवं माता श्रीमती पूर्णा देवी के घर पर जन्मे “होनहार बिरवान” प्रारंभिक शिक्षा गांव के पास स्थित तत्कालीन समय में एकमात्र स्थित जूनियर हाई स्कूल बिनकखाल से उत्तीर्ण की l उसके पश्चात हाई स्कूल एवं वर्ष 1975 में इंटर मीडिएट राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज पुरानी टिहरी से उत्तीर्ण कर, नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ से डिग्री हासिल की l वर्ष 1983 में जिला चिकित्सालय पौड़ी से अपनी राजकीय सेवा शुरू की l डॉ आर पी जोशी व्यवहार कुशल ब्यक्ति हैं और कर्तव्य निष्ठा के साथ उनके द्वारा अपनी सेवाएं जनता को दी l मृदुभाषी सरल स्वभाव के कारण डॉक्टर जोशी जनता एवं विभागों में अत्यधिक लोकप्रिय रहेl जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के रूप में उनके प्रयासों से जिला चिकित्सालय बोराडी टिहरी में एक अतिरिक्त चर्म रोग निवारण केंद्र की स्थापना हुई है .तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के लिए भवन एवं चिकित्सक कर्मियों हेतु आवासीय भवन निर्मित हुए . जनपद नईटिहरी में चार नए चिकित्सालय की स्थापना हुई एवं सात नए अस्पताल प्रस्तावित है l डॉ जोशी के द्वारा अपने सेवाकाल में गरीब मरीजों की हर सम्भव मदद की गई .और उनके द्वारा कभी भी निजी प्रैक्टिस नहीं की गई. डा. जोशी के द्वरा पूरे 35 वर्ष की सेवाकाल में निशुल्क सेवा बीमार लोगों को दी ग़ई .खाश बात यह भी है कि, डॉ आर पी जोशी अधिकारी संवर्ग के व्यक्तियों में से उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख प्रेरणा स्रोत रहे . तथा उनके संपूर्ण परिवार के द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाई गई. इन्हीं सब कारणों एवं अच्छे व्यवहार एवं खुश मिजाजी होने के कारण वह जनता में लोकप्रिय रहे l डॉ जोशी के परिवार में पत्नी श्रीमती वीणा जोशी हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष है जो कि वर्तमान समय में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई से शोध कार्य कर रही है. तथा पुत्र टाटा कंसल्टेंसी सर्विस में सेवारत , पुत्रवधू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर है एवं पुत्री MBBS है l डॉ जोशी की सेवानिवृत्ति के कुछ ही देर पश्चात प्रेस क्लब नई टिहरी मैं जिला बार एसोसिएशन ,उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के नाम से इंद्रमणि बडोनी ट्रस्ट, न्यू टिहरी प्रेस क्लब, व्यापार मंडल, मौलिक त्रिहरि , नागरिक मंच नई टिहरी के द्वारा एवं विभिन्न राजनैतिक सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों मने प्रशस्ति पत्र देकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. डॉ जोशी ने अपने संबोधन में सबका ह्रदय से आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी जन सेवा का संकल्प लिया l
.: नई टिहरी में विभिन्न स्थलों पर हुए कार्यक्रम
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र उनियाल पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह बिष्ट महावीर उनियाल केसर सिंह राणा न्यू टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट गोविंद पुंडीर जय प्रकाश पांडे देवेंद्र देवेंद्र विक्रम बिष्ट विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों वह व्यापार मंडल के के सदस्यों में श्री विक्रम नेगी वीर चंद रमोला गंगाधर चमोली राकेश लांबा सुंदर लाल उनियाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे