अल्मोड़ा। सल्ट उपचुनाव की 5वें चक्र की मतगणना के बाद दो मशीनों में अलग अलग रीडिंग पर बखेड़ा खड़ा हो गया। कांग्रेसियों ने सत्तापक्ष पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल मतगणना कार्य रुक गया और काफी समय तक काउंटिंग बाधित रही। इस दौरान गुस्साए कांग्रेसी मतगणना कक्ष से बाहर निकल सड़क पर बैठ गए। वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मीडिया कर्मियों को मतगणना कक्ष में जाने से रोक दिया गया। इससे स्थानीय मीडिया कर्मी भी भड़क उठे। उनका आरोप है कि बगैर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पहुंचे खास चैनलों के रिपोर्टरों को मतगणना कक्ष में जाने दिया गया। जबकि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट व दो वैक्सीन लगा चुके मीडिया कर्मियों को जाने से रोका जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में ज्यादा साक्षर लोग होने पर चुनाव परिणाम के रुझान से बीजेपी कार्यलय पर अपना प्रदशर्न क्यों कराया, जानिए
Sun May 2 , 2021