सड़क दुर्घटना में यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन ।

Pahado Ki Goonj

सड़क दुर्घटना में यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन ।

: ऋषिकेश
ऋषिकेश नटराज चौक पर सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें उक्रांद के कद्दावर नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हुए थे पंवार भी घायुलों में से थे.. उन्हें घायल अवस्था में एम्स लाया गया था ।
घटना में दो लोगों की मौत की भी खबर आ रही है ।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के नटराज चौक से आगे एक रिजॉर्ट में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें शामिल होने के लिए काफी लोग आए हुए थे। इसी दौरान रिजॉर्ट के आगे एक सीमेंट ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़ी कई कारों को टक्कर मारते हुए सड़क पर आ गया इसी बीच शादी समारोह में शामिल होने आए हुए लोग ट्रक की चपेट में आ गए जिनमें से दो लोगों को ट्रक ने मौके पर ही कुचल दिया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। रिजॉर्ट में जा रहे कुछ लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए जो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, इस घटना में उत्तराखण्ड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।

उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे त्रिवेंद्र सिंह पंवार की बिशेष भूमिका रही है ।

23 अप्रैल 1987 को संसद मे पर्चा फेंक कर देश-दुनिया का उत्तराखंड राज्य निर्माण की माँग पर ध्यानाकर्षित करने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार को शत शत नमन

Next Post

स्कूटी के साथ अज्ञात छोटे वाहन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत , व एक महिला घायल ।

डुण्डा धनारी मोटर मार्ग पर स्कूटी वाहन अज्ञात छोटे वाहन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत । व एक महिला घायल । उत्तरकाशी।। तहसील डुण्डा के अंतर्गत धनारी मोटर मार्ग उदालका बैंड के पास स्कूटी वाहन एवं एक अज्ञात छोटे वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके कारण […]

You May Like