HTML tutorial

मलबा आने से मालदेवता में रास्ता बाधित,जौनसार की 16 संड़के बंद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मालदेवता रोड पर सड़क पर मलबा आने के कारण पहाड़ों को जाने वाला रास्ता बाधित है। किसी तरह की जनहानि नहीं है। जेसीबी से सड़क पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। बारिश से जगह-जगह पहाड़ दरकने से जौनसार बावर में कालसी-चकराता मोटर मार्ग समेत 16 रास्ते बंद हो गए। जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहलाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। इससे जौनसार बावर के किसान अपनी कृषि उपज को मंडी भी नहीं ले जा पाए, जहां-तहां टमाटर मूली मिर्च आदि ऊपर से भरे वाहन खड़े हुए हैं, वाहनों में बैठे किसान यातायात सुचारू होने के इंतजार में है। बारिश से लोक निर्माण विभाग साहिया खंड के नौ और पीएमजीएसवाई कालसी के सात रास्ते बंद हुए। इससे जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर कि ग्रामीण गांव में कैद होकर रह गए हैं। आवागमन ठप होने से जौनसार बावर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। विभागों के अधिशासी अभियंता ने मौके पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी भेजी है।

Next Post

शिव मंदिरों में है सन्नाटा, सावन में दिख रहा कोरोना का असर

हरिद्वार। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे का असर मंदिरों में होने वाली पूजा-अर्चना पर भी पड़ता नजर आ रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में सावन के महीने में शिवालय शिव भक्तों से गुलजार रहते थे। लेकिन इन दिनों हरिद्वार के बड़े और प्रसिद्ध शिव मंदिरों से भक्त नदारद हैं। […]

You May Like