रिश्वत लेते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

रिश्वत लेते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार ।

आवास आवंटन के बदले मांग रहा था रिश्वत ।

उत्तरकाशी। मोरी ।

उत्तरकाशी जनपद के समाज कल्याण विभाग, मोरी में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने “अटल आवास योजना” के तहत आवास आवंटन के बदले ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी ।
शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जैसे ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने शिकायतकर्ता से ₹10,000 की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी मोनू कुमार गौतम के आवास और अन्य संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।

Next Post

636 ग्राम अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार ।

636 ग्राम अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार । उत्तरकाशी /मोरी — ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री […]

You May Like