खुलासाःनशे में विवाद होने पर दोस्त ने ही की थी पार्थ की हत्या
नैनीताल। पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में हुए पार्थ हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके एक दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे की लत के चलते आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 8 नवम्बर को राजेन्द्र सिंह सामन्त निवासी बच्ची नगर द्वारा थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया गया था 31 अक्टूबर की रात को उनका पुत्र पार्थ राज सिंह सामन्त घर से मोबाइल लेने कह कर अपनी कार से गया व 1नवम्बर को सुबह आर.के.टैण्ट हाउस वाली सडक में वृन्दावन विहार के पास खाली प्लॉट चैकी आरटीओ रोड थाना मुखानी मे कार के साथ मिला जिसे अस्पताल ले जाने व चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। उन्होेने पार्थ ही हत्या में सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध निवासी भूमिया विहार कुसुमखेडा थाना मुखानी, मंयक कन्याल निवासी आरके टैन्ट हाउस रोड थाना मुखानी, कमल रावत निवासी धान मिल डहरिया हल्द्वानी (नैनीताल) के शामिल होने की बात कही। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटनास्थल पहुचने से पूर्व मृतक पार्थ राज सिंह सामन्त के साथ उसका दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध उर्फ सैमुअल, मंयक कन्याल व कमल रावत मौजूद थे। जबकि करीब रात्रि 11.15 बजे सिद्धार्थ अपनी मोटरसाइकिल से घर जाते हुये दिखाई दिया। इस बीच पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि एक नवम्बर की सुबह करीब 3.15 बजे मृतक पार्थ की कार से पार्थ के अलावा उसका दोस्त मंयक व कमल रावत आते दिखाई दिये और थोडी देर बाद समय करीब 3.22 बजे मयंक कन्याल भी घटना स्थल से अपने घर जाता दिखाई दिया। मृतक पार्थ के साथ अन्तिम समय तक कमल रावत उर्फ भदुवा ही मौजूद रहा। जिस पर पुलिस ने कमल रावत की तलाश शुरू कर दी गयी। जो कि फरार हो गया था जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में कमल रावत ने बताया कि हम सभी दोस्त नशे के आदी है। उस रात हम सभी ने काफी मात्रा में नशा किया हुआ था। जिसके बाद सिद्धार्थ व मंयक कल्याल अपने घर चले गये। देर रात जब में पार्थ के साथ था तो किसी बात पर पार्थ मुझे गालियां देने लगा। इस बात से नाराज होकर मैने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को उसकी ही कार में छोड़ दिया और स्वंय घर चला गया। सुबह दोस्तों का फोन आने पर मैंने पार्थ के साथ हुयी घटना को छुपाते हुये कहा कि पार्थ ने मुझे घर छोड दिया था और चला गया था। दो तीन दिन बाद मुझे पता चला की पार्थ की मौत नशे के ओवर डोज से हुयी है। तो मैं निश्चिन्त हो गया पर जब मुझे पता चला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्थ की हत्या होना आया है तो मैं डर गया और कल हरिद्वार भागने की फिराक में था मैं पहले भी हरिद्वार में रह चुका हूँ पर मुझे पता था पुलिस मुझे तलाश कर रही है। इस लिये मैं अलग अलग साधनो मे भाखडा पहुँचा था पर पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पांच ,तबादला सूची
प्रशासनिक फेरबदलः 11 आईएएस समेत 25 अफसरों के ट्रांस्फर
देहरादून। बुधवार को उत्तराखंड शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने 11 आईएएस समेत 25 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। बुधवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार, देहरादून नगर निगम के आयुक्त मनुज गोयल को हटा दिया गया है। वहीं, पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को देहरादून नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया।
श्रमिकों के रेस्क्यू के बाद स्वास्थ्य जांच की खास तैयारी
उत्तरकाशी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जनरल फिजिशियन और दो मनोचिकित्सकों की तैनाती सिलक्यारा में पहले ही जा चुकी है। विभाग की ओर से यह भी तैयारी की जा रही है कि जैसे ही श्रमिकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जाएगा तो उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सुरंग के बाहर तैनात रहे।
स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर ही श्रमिकों को अस्थायी अस्पताल सिलक्यारा, जिला अस्पताल या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट भेजा जाएगा। अगर श्रमिकों की स्थिति गंभीर हुई तो उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजने की भी तैयारी की गई है। सिलक्यारा में 20 एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं। जिनमें आक्सीजन और जीवन रक्षक दवा आदि की पूरी व्यवस्था है।महानिदेशक सुरंग में उस स्थल तक भी पहुंचीं, जहां से चिकित्सक सुरंग में फंसे श्रमिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। महानिदेशक ने जिला अस्पताल में श्रमिकों के प्राथमिक उपचार के लिए तैयार किए गए वार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही मंगलवार को डा. विनिता शाह ने अग्रिम आदेशों तक उत्तरकाशी जनपद में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जो चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर थे, उनकी छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही घटनास्थल पर एंबुलेंस खड़ी कर दी गई हैं।
बगैर होलोग्राम शराब प्रकरणः आबकारी इंस्पेक्टर को हटाया
देहरादून। हरिद्वार जनपद के रोशनाबाद शराब के ठेके से 52 पेटी शराब बगैर होलोग्राम लगी पकडे जाने पर जिला आबकारी अधिकारी को 72 घंटे का समय जवाब देने व आबकारी इंस्पेक्टर को पद से हटाया गया है।
बुधवार को आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देश पर 19 नवम्बर को दून से एक टीम हरिद्वार के सभी शराब के ठेको में निरीक्षण किया गया। जांच मे अनियमितता पायी गयी एवं रोशनाबाद अंग्रेजी शराब की दुकान पर 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई बरामद की गयी। उक्त प्रकरण में शिथिलता पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घंटे के अन्दर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हरिद्वार संजय सिंह रावत को उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव उनको पद से हटाया गया है।
फोटो डी 5
डीजी शिक्षा ने किया सरकारी स्कूल का नरीक्षण
देहरादून। विघालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा बुधवार को उत्तरकाशी के अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कालेज उत्तरकाशी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महानिदेशक, विघालयी शिक्षा द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा शिक्षकों एवं स्टॉफ के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इसके पश्चात महानिदेशक द्वारा विघालय की वर्चुअल कक्षा का निरीक्षण किया गया। वर्चुअल कक्षा में बच्चे ऑनलाईन पढ़ाई कर रहे थे तथा वर्चुअल कक्षा नियमित रूप से सुचारू एवं संचालित पायी गयी। महानिदेशक द्वारा वर्चुअल कक्षा में बच्चों की पढ़ाई पर संतोष व्यक्त करते हुये तारीफ की गयी। इसके पश्चात स्मार्ट कक्षा का निरीक्षण किया गया, जिसमें कक्षा 12 के बच्चे अंग्रेजी भाषा की किसी डाक्यूमेन्टरी को देख रहे थे तथा स्मार्ट कक्षा का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा था। सहायक अध्यापिका के द्वारा कक्षा 10 के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाई जा रही थी। महानिदेशक द्वारा बच्चों की कॉपियां चैक की गयी तथा अच्छी राइटिंग पर बच्चों को शाबासी दी गयी, साथ ही समस्त बच्चों को अच्छी राइटिंग हेतु प्रोत्साहित किया गया।
महानिदेशक, विघालयी शिक्षा द्वारा अध्यापकों को निर्देश दिये गये कि छात्रकृछात्राओं से विगत वर्षों के प्रश्नकृपत्रों को सॉल्व करवाया जाये तथा साथ ही अच्छी राईटिंग लिखने का अभ्यास करवाया जाये। महानिदेशक, विघालयी शिक्षा द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्यों को देखा गया तथा छात्रकृछात्राओं से किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान के कई प्रश्नों के जवाब पूछे गये। छात्रकृछात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये और बेहतर प्रयास किये जाने के निर्देश दिए गए। विघालय में निरीक्षण के दौरान प्रबन्धन कार्य उत्तम पाया गया तथा अध्यापक का कार्य सुचारू रूप से संचालित था। महानिदेशक द्वारा विघालय की प्रभारी प्रधानाचार्य रेणू शाह सहित समस्त स्टॉफ को कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करने पर उनकी तारीफ एवं शुभकामनायें दी गयीं।
सुरंग में रात भर चला ड्रिलिंग का काम, आज रात तक खत्म हो सकता है रेस्क्यू
सबकुछ ठीक रहा तो गुरूवार सुबह का सूरज देखेंगे श्रमिक
ंउत्तरकाशी। निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का बुधवार को 11वां दिन है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला। जिस गति से काम चल रहा है अगर सबकुछ ठीक रहा तो श्रमिकों के गुरूवार सुबह का सूरज देखने की उम्मीद जगी है।
ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है। बचाव अभियान को लेकर अगले करीब दस घंटे अहम हैं। टनल से जैसे-जैसे मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद बढ़ रही है, वैसे ही उनके प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज हो गई है। यहां अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें आठ बेड लगाए गए हैं। यहां से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बना है, जहां से श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं। वहीं, सुरंग में ऑगर मशीन से 39 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है। सबसे पहले सुरंग में फंसे मजदूरों की संख्या 36 बताई गई थी। फिर इनकी संख्या 40 बताई गई। इसके एक सप्ताह बाद कंपनी ने 41 लोगों के फंसने की बात कही।
मजदूरों की राह देख रहे उनके परिजन
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का परिवार उनकी राह देख रहा है। इन्हीं में से मजदूरों के परिवार का सदस्य इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मेरे दो परिचित लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। मेरा भाई और दूसरा रिश्तेदार है। अधिकारी जो कह रहे हैं वह सच है। मैं लगभग 6 बजे सुरंग के अंदर गया था और हमारी बात हुई थी। अब इंतजार उनके बाहर आने का है।अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि अगर कोई बड़ी घटना नहीं होती तो जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो बुधवार रात या गुरूवार सुबह कोई बड़ी खबर मिल सकती है। मलबे के साथ एक लोहे की रॉड भी आई है. खुशी की बात है कि ये लोहा पाइपलाइन बिछाने के बीच में हमारे लिए कोई समस्या पैदा नहीं हुई।