HTML tutorial

जीत के बाद मंदिर से वापस लौट रहे आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग, एक कार्यकर्ता की मौत

Pahado Ki Goonj

दिल्ली। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले महरौली के विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग की घटना सामने आई है। न्यूज एजेँसी एएनआई के मुताबिक, इस फायरिंग में पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई है जबकि एक घायल बताया जा रहा है। गोलीबारी की यह घटना उस समय हुई जब नरेश यादव चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुटी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव को महरौली विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया था। मंगलवार को आए चुनाव परिणाम में नरेश यादव ने बंपर जीत हासिल की है। नरेश कुमार यादव को 62301 वोट मिले। जबकि इस बीजेपी ने इस सीट से कुसुम खत्री को मैदान में उतारी थी लेकिन उनको जीत हासिल नहीं हुई। कुसुम के खाते में 44085 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार एए महेंदर चैधरी 6936 वोटों के साथ चैथे नंबर पर रहे हैं।विधायक के काफिले पर हमले की खबर के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मेहरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव।

Next Post

पुरोला :-- स्थानीय देव डोलियों के सानिध्य में रवाई महोत्सव का शुभारंभ ।

स्थानीय देव डोलियों के द्वारा रवाई महोत्सव का शुभारंभ। पुरोला   पुरोला में चल रहे रवांई वसंतोत्सव में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय देवता राजा रघुनाथ ओडारु-जखंडी की देवडोलियों ने किया। वहीं मंच पर लोक गायक अनिल बेसारी, राजुली बत्रा, निधि राणा, अतर शाह, चुन्नी लाल भारती की […]

You May Like