HTML tutorial

16 अक्टूबर 2022 को होने वाला T-20  नान स्टाप क्रिकेट खेल के महाकुंभ का सांग रिलीज किया:महावीर राणा

Pahado Ki Goonj

 16 अक्टूबर 2022 को नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ का टाइटल सांग रिलीज किया गया। क्रिकेट गाने का नाम “जीतेगा सारा जहाँ” 

गाने के बोल हैं  ठंडी हवाएं चली उत्तराखंड से, जीतेगा  उत्तराखंड जीतेगा इंडिया,जीतेेगा सारा जहाँ

 

नई दिल्ली ,पहाडोंकीगूँज,

देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन तथा सह-आयोजक माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराखण्ड जन मोर्चा ओर समस्त संस्थाओं के सहयोग से केन्द्रीय कार्यालय लक्ष्मी नगर में निम्न वीडियो में सभी खेल के माध्यम से उत्तराखंड  की पहचान को बढ़ावा देने वाले हर्षोल्लास से गाना गा कर

https://youtu.be/QWPNN7NtwIw

 आगामी रविवार 16 अक्टूबर को होने वाला T-20  नान स्टाप क्रिकेट टूर्नामेंट के महाकुंभ का टाइटल सांग रिलीज किया गया।   जिसमें टूर्नामेंट के अध्यक्ष,  महावीर सिंह राणा ,उपाध्यक्ष ,  दरबान सिंह नेगी, सलाहकार,  दलबीर सिंह रावत,  सत्येन्द्र रावत,  सुरेश चौबे,  रामचन्द्र सिंह भण्डारी, श्रीमती रोशनी चमोली, श्रीमती लक्ष्मी जुयाल,श्रीमती प्रेमा धोनी, श्रीमती लक्ष्मी चौबे, श्रीमती बबीता थपलियाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी नोटियाल, श्रीमती मनोरमा भटट् , श्रीमती लक्ष्मी नेगी, श्रीमती नीमा बिष्ट,  श्रीमती बिमला राणा, श्रीमती सीमा रावत,  वीर सिंह राणा,  देवेन्द्र सजवान,  दीनदयाल जुयाल,  देवेन्द्र रावत,  अमर सिंह राणा,  अभिनव,  वीरेंद्र राही,  दीपक रावत,  जितेन्द्र नेगी , सूरज रावत की गरिमामय उपस्थिति रही। उत्तराखंड वासियों की इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन महावीर सिंह राणा ने किया।

आगेपढें  

औषधीय गुणो से भरपूर काली हल्दी का प्रयोग कोरोना, सुगर, कैंसर के बचाव के लिए करने की आवश्यकता है

यह चन्द्रमा का अद्भुत नजारा देखें एवं शेयर किजयेगा।

  •  काली हल्दी का पौधा केली के समान होता है. काली हल्दी या नरकचूर एक औषधीय महत्व का पौधा है. जो कि बंगाल में वृहद रूप से उगाया जाता है. इसका उपयोग रोग नाशक व सौंदर्य प्रसाधन दोनों रूप में किया जाता है. वानस्पतिक नाम Curcumaa, केसीया या अंग्रेजी में ब्लेक जे डोरी भी
  • ( ऑर्गेनिक विधि से कालीहल्दी की 5 बीघा में  लिखवार गांव टिहरी गढ़वाल एवं शेरगढ मांजरी  डोईवाला देहरादून उत्तराखंड में  तैयार किया जा रहा है  संपर्क सूत्र:+91- 7983825336)
  • कहते है.

यह जिन्नी वरेसी कुल का सदस्य है. इसका पौधा तना रहित 30-60 सेमी ऊंचा होता है. पत्तियां चौड़ी गोलाकार ऊपरी सतह पर नीले बैंगनी रंग की मध्य शिरा युक्त होती है. पुष्प गुलाबी किनारे की ओर रंग के सहपत्र लिए होते है. राइजोम बेलनाकार गहरे रंग के सूखने पर कठोर क्रिस्टल बनाते है. राइजोम का रंग कलिमा युक्त होता है.


काली हल्दी का पौधा केली के समान होता है. काली हल्दी या नरकचूर एक औषधीय महत्व का पौधा है. जो कि बंगाल में वृहद रूप से उगाया जाता है. इसका उपयोग रोग नाशक व सौंदर्य प्रसाधन दोनों रूप में किया जाता है. वानस्पतिक नाम Curcumaa, केसीया या अंग्रेजी में ब्लेक जे डोरी भी कहते है. यह जिन्नी वरेसी कुल का सदस्य है. इसका पौधा तना रहित 30-60 सेमी ऊंचा होता है. पत्तियां चौड़ी गोलाकार ऊपरी सतह पर नीले बैंगनी रंग की मध्य शिरा युक्त होती है. पुष्प गुलाबी किनारे की ओर रंग के सहपत्र लिए होते है. राइजोम बेलनाकार गहरे रंग के सूखने पर कठोर क्रिस्टल बनाते है. राइजोम का रंग कलिमा युक्त होता है.
खुदाई व संसाधन व उत्पादन

काली हल्दी की फसल अवधी 8 से 8 1/2 माह में तैय़ार होती है. प्रकदों को सावधानीपूर्वक बिना क्षति पहुंचाए खोद कर निकालें व साफ करके छायादार सूखे स्थान पर सुखाएं. अच्छी किस्म के राइजोम को 2-4 सेमी के टुकड़ों में काटकर सुखा कर रखें जो सूख कर कठोर हो जाते है. ताजे कंदों का उत्पादन 50कु प्रति हेक्टेयर तक होता है.

काली हल्दी के उपयोग

काली हल्दी को पीली हल्दी से ज्यादा फायेदमंद और गुणकारी माना जाता है. इसमें अदभुत शाक्ति होती है. काली हल्दी बहुत ही दुर्लभ मात्रा में पाई जाती है और देखी जाती है. काली हल्दी दिखने में अंदर से हल्के काले रंग की होती है. इसका पौधा केली के समान होता है. तंत्र शास्त्र में काली हल्दी का प्रयोग वशीकरण, धन प्राप्ति और अन्य तांत्रिक कार्य के लिए किया जाता है. काली हल्दी को सिद्ध करने के लिए होली का दिन बहुत ही लाभकारी माना जाता है. काली हल्दी में वशीकरण की अदभुत क्षमता होती है.

रोगों के उपचार में काली हल्दी का प्रयोग

आदिवासी समुदायों के द्वारा इसका उपयोग निमोनिया, खांसी और ठंड के उपचार के लिए किया जाता है. बच्चों और वयस्कों में बुखार और अस्थमा के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इसके राइजोम का पाउडर फेस पैक के रूप में किया जाता है. इसके ताजे राइजोम को माथे पर पेस्ट के रूप में लगाते है. जो माइग्रेन से राहते के लिए या मस्तिष्क और घावों पर शरीर के लिए किया जाता है. सांप और बिच्छू के काटने पर इसके राइजोम का पेस्ट लगाया जाता है. ल्यूकोडार्मा, मिर्गी, कैंसर, और एच आई वी एड्स की रोकथाम
 काली हल्दी को एंटी बायोटिक गुणों के साथ जड़ी बूटी के रूप में मान्यता प्राप्त है, काली हल्दी का तिलक लगाया जाता है एवं ताबीज पहना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यह सभी प्रकार के काले जादू को निकाल देंगी. इसका उपयोग घाव, चोट, और मोच त्वचा की समस्याएं पाचन और पेट की सुरक्षा के लिए किया जाता है. मांना जाता है कि यह कैंसर को रोकने और इलाज करने में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाती है. इसमें सुगंधित वाष्पशील तेल भी होता है जो सूजन को कम करने में मदद करती है. यह कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करती है.
काली हल्दी में इनुप्रोकेन पाया जाता है, जिससे जोड़ों का दर्द ठीक रहता है. काली हल्दी में इन्फेलेंमेंटरी गुण होते है जिससे त्वचा की खुजली ठीक हो जाती है. त्वचा में चकत्ते होने पर काली हल्दी वाले दूध में रूई भिगोकर 15 मिनट तक त्वचा में लगाने पर चकत्ते कम होंगे साथ ही त्वचा पर चमक और निखार आएगा. काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है, इसमें तांत्रिक और मांत्रिक ताकत छिपी रहती है. इसके उपयोग से बीमार व्यक्ति को स्वस्थ किया जा सकता है. काली हल्दी का चूर्ण दूध में भिगोकर चेहरे और शरीर पर लेप करने से सौंदर्य की वृद्धि होती है।

साभार 

 

Next Post

किसी दुसरी महिला के प्यार में पागल पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट

हरिद्वार। लक्‍सर क्षेत्र में किसी दुसरी महिला के प्रेम में पागल पति ने अपनी गर्भवती पत्‍नी को मौत के घाट उतार दिया। पति-पत्नी के बीच प्रेमपं्रसग को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना तूल पकड़ गया कि युवक ने गला घोट कर गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। मौके पर […]

You May Like