HTML tutorial

कुम्भ को लेकर अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री से कहा, मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे बहिष्कार-नरेन्द्र गिरी अध्यक्ष अखाड़ा परिषद

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। आगामी वर्ष 2021 में होने वाले कुम्भ को लेकर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अखाड़ा परिषद की बैठक हुई। जिसमें संतो ने खूब खरी खोटी सुनाई। परिषद के पदाधिकारियों ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार व मेला प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया।
हरिद्वार में वर्ष2021में होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियां अभी तक शुरू नही हुई है। इसको लेकर सरकार पर लगातार आरोप लगते रहे हैं।
मेले के आयोजन के लिए अखाड़ा परिषद के साथ विचार विमर्श करने व तैयारियों का जायजा लेने हेतु आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में पहले तो अखाड़ा परिषद के संतो ने मुख्यमंत्री को एक घंटे इंतज़ार कराया, http://मुख्यमंत्री को एक घंटे इंतज़ार कराया,और जब अखाड़ों के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर कुम्भ आयोजन को लेकर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया।
अखाड़ों के संतो ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा परिषद की और से दिए गए प्रस्तावों पर काम न करने की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने अखाड़ों में सुरक्षा, जमीनों पर हुए अतिक्रमण हटवाने, स्थाई निर्माण सम्बन्धी अनेक ज्वलंत प्रस्ताव रखे और उन प्रस्तावित कार्यो की कार्यवाही न होने पर अगली बैठकों सहित कुम्भ मेले के बहिष्कार का ऐलान कर दिया।
परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने मदन कौशिक को आड़े हाथों लेते हुए कहा की आपको शहर और मेले से कोई सरोकार नहीं है। संतो ने मुख्यमंत्री के सामने शहरी विकास मंत्री पर भी अपनी नाराज़गी जाहिर की।
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की मेले का आयोजन संतो के परामर्श से भव्यता के साथ किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अखाड़ा परिषद के प्रस्ताव लेने और उन पर अमल करने के निर्देश भी दिए।

Next Post

आमवाला में उत्तराखण्ड अंतरिक्ष भवन का लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को आमवाला देहरादून में उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के नवनिर्मित उत्तराखण्ड अंतरिक्ष भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य जियोइन्फोर्मेटिक्स मीट 2020 का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड एटलस का भी विमोचन किया गया। अपने संबोधन में […]

You May Like