केदारनाथ में दूसरी बार कैमरे में कैद हुई दुर्लभ हिम लोमड़ी

Pahado Ki Goonj

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ की पहाड़ियों ने इन दिनों बर्फ की मोटी चादर ओढ़ी हुई है। जिससे उच्च हिमालय में रहने वाले वाले दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव नीचे की ओर आने लगे हैं। बीती रात ऐसी ही एक दुर्लभ लोमड़ी (रेड फॉक्स) केदारपुरी में लगे क्लोज सर्किट कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले वर्ष 2016 में भी हिमालयी लोमड़ी केदारनाथ में लगे कैमरे मे कैद हो चुकी है।

डीएफओ केदारनाथ अमित कनवर ने बताया कि देर रात यह लोमड़ी केदारनाथ मंदिर के पास लगे कैमरे में कैद हुई। बताया कि दुर्लभ प्रजाति की यह लोमड़ी समुद्रतल से 15 हजार से लेकर 35 हजार फीट तक की ऊंचाई पर पाई जाती है। इसके अलावा यहां सफेद भालू, हिम तेंदुआ व अन्य वन्य जीवों की मौजूदगी के भी प्रमाण मिले हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले 11 जनवरी 2016 को भी हिम लोमड़ी निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) के कैमरे में नजर आई थी। उधर, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि रेड फॉक्स का केदारपुरी में नजर आना एक अच्छी खबर है। इस तरह के दुर्लभ प्राणी कभी-कभार ही नजर आते हैं।

संरक्षण को नहीं हुए कोई प्रयास

पूरी दुनिया में लुप्त होने वाले प्राणियों की श्रेणी यह दुर्लभ लोमड़ी भी शामिल है। इसके संरक्षण को अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं हुए। नतीजा, इनकी संख्या लगातार घट रही है। हिम लोमड़ी तकरीबन 14 साल तक जीवित रहती है। इसकी सुनने की क्षमता 120 फीट की दूरी तक होती है। यह 28 प्रकार की अलग-अलग आवाज निकाल सकती है।

Next Post

आगामी 12 जनवरी को दिल्ली मे जीएसटी महामंथन -राजेश्वर पैन्यूली

फेडरेशन द्वारा आयोजित जीएसटी महामंथन मे होगी राष्ट्रीय दलो के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी मे देश भर के व्यापार  मंडलो के दिग्गज व्यापारी नेता और लघु एवं मध्यम उद्यमी करेंगे शिरकत करेंगे नई दिल्ली। देश मे शुरू हुई नई कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा करयानि जीएसटी की कर एवं कानूनी जटिलताओं के साथ ही इसके पोर्टल जीएसटीएन से आ रही समस्याओं केसमाधान के लिए “फेडरेशन आफ आल इंडिया  व्यापार मंडल” ने आगामी 12 जनवरी को दिल्ली मे जीएसटी महामंथन कार्यक्रम का आयोजनकिया है। इस कार्यक्रम कोकांस्टीट्यूशन क्लब के मावलंकर हालमे आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम के लिए प्रमुख राष्ट्रीय दलो केशीर्ष नेताओ को आमंत्रित किया गयाहै। जिसमे जदयू के वरिष्ठ सांसद शरदयादव, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीषसिसौदिया, एनसीपी के वरिष्ठ नेताडीपी त्रिपाठी, सांसद विवेक गुप्ता केअलावा बीजेपी और कांग्रेस के कईवरिष्ठ नेता शामिल हैं। कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूपदेने के लिए बुधवार को फेडरेशन कोरकमेटी की एक बैठक हुई। बैठक केबाद फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री वीकेबंसल ने कहा कि जीएसटी मे तमामकर एवं तकनीकी सुधारो के बावजूदयह कर प्रणाली सर्वमान्य नहीं बनपायी है जीएसटी को लेकर छोटे वबड़े व्यापारियों, उद्यमियो औरदुकानदारो की परेशानियां जस की तसबनी हुई हैं। हालांकि फेडरेशन द्वारापूर्व मे भेजे गए कई अहम सुझावो केआधार पर सरकार ने इसमे समय-समय पर कई बदलाव किए हैं। इसके बावजूद अभी जीएसटी मे कई अहम बदलाव की दरकार है। इसी बदलाव केलिए फेडरेशन ने जीएसटी महामंथनका आयोजन किया है। इस महामंथन कार्यक्रम मे देश के सभी छोटे-बड़ेव्यापार मंडलो के व्यापारी नेताओं और लघु एवं मध्यम उद्यमियो को आमंत्रित किया गया है।बंसल के मुताबिक जीएसटी महामंथनमे देश भर से आने वाले व्यापारी और लघु उद्यमी अपने समस्याओं को साझा करेंगे। इन समस्याओं के आधार परफेडरेशन एक मांग पत्र तैयार करेगा।जिसे बाद मे केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक व्यापारियों से मिली जानकारियों के अनुसार लगभग दो दर्जन से ज्यादाजीएसटी की समस्याएं सामने आ चुकीहैं। इसके अलावा भी जीएसटी मे कईकर एवं तकनीकी समस्याएं रह गयीहैं। जिन्हें मंथन के बाद मांग पत्र मेजोड़ा जाएगा। ताकि सरकार पर दबावबनाकर इसे दुरूस्त कराया जा सके।फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पैन्युली ने कहा कि जीएसटी मे तमाम सुधारो के बाद भी यह सरकार की एक देश-एक कर की मंशा को पूरा नहीं कर पायी है। एक ही वस्तु के व्यापार पर जीएसटी की कई दरें लागू होना इसबात का प्रमाण है। यही नही अगलेमहीने से लागू होने वाली ई वे बिलव्यवस्था एक देश-एक कर के उद्देश्य के विपरीत है। बैठक मे फेडरेशन के संयोजक वीके जैन, प्रकाश केजरीवाल, दिल्ली प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अलावा   व्यापारी नेता उपस्थिति थे।       Post Views: 593

You May Like