HTML tutorial

रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ NSS के शिविर का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

 

बड़कोट (उत्तरकाशी),

– राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम स्यालब स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान गुलाबी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बरू लाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर सिंह पंवार, एसएमसी अध्यक्ष आशीष पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चतर सिंह पंवार, पूर्व ग्राम प्रधान राम प्रकाश पंवार की उपस्थिति में रिबन काटकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में स्वयंसेवियों को समाज सेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा, बल्कि ग्रामवासियों के साथ सकारात्मक सामुदायिक जुड़ाव भी स्थापित करेगा।
महाविद्यालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने शिविर की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवियों को विभिन्न गतिविधियों में अधिकतम सहभागिता के लिए प्रेरित किया। इसके साथ जानकारी देते हुए कहा विशेष शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, नशामुक्ति अभियान, ग्रामीण विकास गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष शिविर युवाओं में समाज सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम अधिकारी डी.पी. गैरोला ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। वही मुख्य अतिथियों ने स्वयंसेवियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ. पूजा रावत, दीपक रावत, दीपेंद्र रावत सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश रावत, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राणा, वरिष्ठ नागरिक करम सिंह भंडारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 3 वर्ष पूर्ण होने साईकिल रैली का फ्लैग ऑफ किया जानिए सभी समाचार

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून में राज्य सरकार ( सेवा, सुशासन और विकास ) के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित साईकिल रैली का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी साइकलिंग कर अन्य लोगों को उत्सवर्धन किया एवं फिट उत्तराखंड फिट […]

You May Like