HTML tutorial

पुरोला में दो लाख की अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

पुरोला में दो लाख की अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी । पुरोला ।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 व मुहिम “उदयन” के तहत अर्पण यदुवंशी,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा–निर्देशन में नशा तस्करों के विरूद्ध उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय होकर शिकंजा कस रही है। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण एवं व0उ0नि0 देवेंद्र सिंह पंवार* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0* की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों पर एक और कार्यवाही की गई है। कल 22.11.2023 की रात्रि में सटीक जानकारी जुटाते हुए *पुरोला डंपिंग जोन मोरी रोड के पास से विदेश नेगी पुत्र सिलदार सिंह नेगी निवासी ग्राम मसरी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र–35 वर्ष को 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *अभियुक्त के खिलाफ थाना पुरोला में NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस को खुद तैयार कर पुरोला में उचित धाम पर बेचने ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद चरस 1 किलो 5 ग्राम चरस (कीमत करीब 2 लाख रु0) बतायी जा रही है । बरामद करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम 0उ0नि0 देवेंद्र सिंह पंवार, हेड0 कानि0 अब्बल सिंह, हेड0 कानि0 प्रवीन परमार,एसओजी टीम आदि मौजूद रहे ।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि आजकल हमारी ज्यादातर पुलिस फोर्स सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने में जुटी है,इसी बीच विदेश नेगी नामक यह तस्कर पुलिस की व्यस्थता का फायदा उठाकर चरस तस्करी कर रहा था,जिसको हमारी टीम ने तत्परता के साथ गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस रिकवर की गई है। नशे के अवैध सौदागरों का कारोबार जनपद में किसी भी सूरत पर फल–फूलने नहीं दिया जाएगा। हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं।

Next Post

भगवान सेम नागराजा का 11गते मगंसिर25/26/27नवंबर 2023 को त्रि वार्षिक मेला है-देवी सिंह पंवार

‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में उनके शिष्य श्री मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी जी ने  सेम नाग राजा के दर्शन करने के लिए  मेले में भाग लेने के लिए इच्छा व्यक्त किया है भगवान सेम नागराजा का 11गते मगंसिर25/26 /27नवंबर […]

You May Like