HTML tutorial

पूर्व सांसद व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो की स्मृति में बनाया गया स्वागत द्वार ।

Pahado Ki Goonj

पूर्व सांसद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो की स्मृति में
बनाया गया स्वागत द्वार ।

लंबगांव । चंद्रशेखर पैन्यूली

लिखवार गॉव की मुख्य सड़क पर पंचायती राज विभाग द्वारा स्वागत द्वार लगवाया गया,ये द्वार पूर्व सांसद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व पूर्व प्रधान स्व श्री लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी व शहीद सूबेदार चन्द्रप्रकाश पैन्यूली जी की स्मृति मे लगाया गया है, हमारे ये महान व्यक्तित्व सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत्र रहे हैं और रहेंगे,बेहद हैरानी की बात है कि इतने महान लोगो के नाम पर हमारे क्षेत्र मे न कोई सरकारी संस्थान है न कोई अन्य स्मारक आदि,जबकि हमारे द्वारा इन विभूतियों के नाम पर क्षेत्र मे कोई न कोई संस्थान होने के प्रस्ताव भेजे गए है हालांकि अभी तक इन तीनो महान विभूतियों के नाम पर किसी भी संस्थान का नाम नहीं हुआ है,इस हेतु हम प्रयासरत है क़ि इन महान लोगों के नाम पर क्षेत्र मे कोई सरकारी संस्थान, विद्यालय अस्पताल, तकनीकी संस्थान, क़ृषि व उद्यान संस्थान,सड़क मार्ग आदि हो. बहरहाल इन तीनो महान पुरुषों के नाम से अपने गॉव मे स्मृति द्वार बनवाया है।ये पहला अवसर है ज़ब इन तीनो विभूतियों पूर्व सांसद प्रजामण्डल के प्रथम अध्यक्ष रहे देश के जाने माने पत्रकार रहे स्वाधीनता सेनानी स्व श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी,हमारे गॉव के दूसरे प्रधान और स्वतन्त्रता सेनानी नेताजी के नाम से प्रसिद्ध रहे स्व श्री लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी, और मातृभूमि की रक्षा हेतु देश पर न्योछावार होने वाले अमर शहीद सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली जी के नाम पर गॉव या क्षेत्र मे कोई स्मृति द्वारा बना हो।इन महान विभूतियों को नमन करते हैं ।

 

You May Like