गुड न्यूज,जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया जानिए सभी समाचार

Pahado Ki Goonj

Public hearing was organised under the chairmanship of District Magistrate Sonika, know all the news

आगे देखें

त्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक नम्बरो की सूची।

सभी नम्बर टोल फ्री है

सरकार को  शिकायत करने वाले  नंबरों का दुरपयोग हो रहा है शिकायत कर्ता से पूछ कर बता  देना चाहिए कि गलत होने पर आपके के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही कर  की जाएगी सम्बधित थाना कार्यवाही करें 

_________________________
C M शिकायत पोर्टल 181
विद्युत सेवा 1912
पशु सेवा 1962
पुलिस सेवा 112,100
अग्नि सेवा 101
एमबुलैस सेवा 102
यातायात पुलिस 103
आपदा प्रबंधन 108
चाइल्ड लाइन 1098
रेलवे पूछताछ 139
भ्रष्टाचार विरोधी 1031
रेल दुर्घटना 1072
सड़क दुर्घटना 1073
सी एम सहायता लाइन 1076
क्राइम सटायर 1090
महिला सहायता लाइन 1091
पृथ्वी भूकम्प 1092
बाल शोषण सहायता 1098
किसान काल सेन्टर 1551
नागरिक काल सेन्टर 155300

कृपया सभी ग्रुप मे भेजे 
आगे देखें 23,24,25 जून 2024 लिखवार गांव मे हुए कार्यक्रम के अंश 

https://youtu.be/YWnhvCKt5KI?si=aVvr1MKD7Nhov6x0

आगे देखें 
 भैरव पूजा 16 जून: पैन्यूली के मूल गांव पनियाला https://youtu.be/KPgJeKLDXhA?si=tBQDvRe3A3D56dNq

आगे देखें 

 https://www.youtube.com/live/pEx3sRaoARo?si=1LWGo0Xbq4HIXdp5

कांग्रेस की 5 संसद सीट हराने और आने वाले 2 MLA उपचुनाव में भी संभावित हार की फर्स्टेशन दिखाई दे रही हैं ..! पूरी डिबेट के लिए लिंक पर क्लिक करें..!

*CA राजेश्वर पैन्यूली..!*
सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ & प्रवक्ता(पैनेलिस्ट)
बीजेपी , उत्तराखण्ड
आगे देखें https://www.facebook.com/share/v/yuV1eaSLo1GRyenv/?mibextid=oFDknk

*बीजेपी विकास की प्रतीक है,! कांग्रेस हार रही है- उत्तराखंड में दोनों उपचुनाव ..! पूरी डिबेट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ..!*
*CA राजेश्वर पैन्यूली..!*
सह-संयोजक,आर्थिक प्रकोष्ठ ,
प्रवक्ता (पेनलिस्ट), बीजेपी उत्तराखण्ड ..!

पहले कविता ओं का आनन्द लीजियेगा.

देहरादून दिनांक 01 जुलाई 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 94 शिकायत प्राप्त हुई।जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, नाली सफाई, आपसी विवाद, मारने की धमकी, रास्ता बंद करने, नहर खुलवाने, अवैध डेयरी संचालन बंद करने आदि शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायती पत्रों को मार्क करने की प्रवृत्ति के बजाय स्वयं सज्ञान लेकर कार्यवाही करें सम्बन्धित अधिकारी। अधीनस्थ स्तर से प्राप्त आख्या की वस्तुतिस्थिति की स्वयं जांच कर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में एक फरियादी महिला द्वारा शिकायत की गई कि पड़ोसियों द्वारा उनका रास्ता बंद कर दिया है, जबकि रास्ता उनके अभिलेखों में कोर्ट द्वारा यथास्थिति रखने के आदेश उपरान्त सम्बन्धित द्वारा दीवार लगाकर रास्ता बंद कर दिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर यथास्थिति से अवगत होते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम रमसावाला विकासनगर के एक कृषक द्वारा शिकायत की गई कि क्षेत्र में प्लाटिंग कर सरकारी गुल तोड़े जाने से कृषि भूमि पर सिंचाई एवं कृषि करने में समस्या हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर मौके पर जाकर बंद गुल खुलवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नाली सफाई की शिकायतों
एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि नून नदी धोलास में समशानघाट की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार विकासनगर को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रानीपोखरी में सरकारी भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मौका मुआवना कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीठी बेहरी में बुजुर्ग महिला द्वारा पड़ोसियों द्वारा परेशान करने की शिकायत पर पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह,नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय गुप्ता, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी,सहायक निदेशक डेरी प्रेमलाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान सहित सिंचाई, विद्युत, जलसंस्थान, पेयजल, लोनिवि आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 01 जुलाई 2024,  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में वाह्य सहायतित वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देहरादून शहर के उपरगामी विद्युत लाईनों की भूमिगत करने से सम्बन्धित कार्यों हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सहयोग की भावना के साथ स्ट्रेचवार कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जा सके तथा जनमानस को असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एडीबी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार से (एसओपी) बनाई जाए, विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु एक बार सड़क खोदे जाने पर विद्युत लाईन के साथ ही अन्य केबल को एक साथ भूमिगत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जलसंस्थान, यातायात, नगर निगम, लोनिवि, स्मार्ट सिटी, विद्युत विभाग के अधिकारी निर्माण कार्यों से पूर्व स्थलों का निरीक्षण करते हुए यातायात एवं अन्य सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए आख्या प्रस्तुत करें, ताकि निर्माण कार्यों को असुविधा न हो। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यदायी संस्था एडीबी को दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्युत लाईन भूमिगत किए जाने हेतु ऐसी योजना बनाए जिससे विद्युत लाईन के साथ टेलीकॉम कंपनी, नगर निगम की स्ट्रीट लाइट केबल एवं अन्य केबल भी भूमिगत की जाएं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से विद्युत लाईन भूमिगत करने का प्लान सम्बन्धित एजेंसी से साझा करने के निर्देश दिए ताकि योजनओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं एवं उनके निस्तारण करने में आसानी रहे।
बैठक मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, अधि.अभि लोनिवि रंजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, अधि.अभि. एडीबी शिखर अग्रवाल, डीजीएम बीएसएनएल, आर.के शर्मा, अधि.अभि विद्युत राकेश कुमार, अधि. अभि अनित कुमार, अधि.अभि जल संस्थान राजीव सैनी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 01 जुलाई 2024 उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी ने अवगत कराया है कि तहसील सदर देहरादून में प्रत्येक मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। तहसील दिवस पर आम जनमानस की समस्या के निस्तारण हेतु उक्त कार्यक्रम 02.07.2024 से प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को तहसील सदर देहरादून में आयोजित होगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बैठक में ससमय प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।
आगे पढ़ें
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा कल 02जुलाई को ऋषिकेश तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून का नाम टाइपिंग त्रुटिवस डॉ संजय गुप्ता हो गया है जिसे डॉ संजय जैन पढ़ा जाए।

आगे पढ़ें

देहरादून दिनांक 01 जुलाई 2024,  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आगामी मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। आज चंद्रमणि शमशानघाट का नाला, रक्षा विहार से चुना भटटा, अहीर मंडी (डोभालवाला), चुक्खुमोहल्ले से कालिका मंदिर, देहरा खास 52 ब्लॉक नाला (पटेल नगर),बकरालवाला, संजय कॉलोनी द्रोणपुरी वाल्मिकी बस्ती, आई०एस०बी०टी० से ट्रांसपोर्ट नगर आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।

*सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर नगर निगम द्वारा संबंधित पर धनराशि 10 हजार का चालान किया गया* हरिद्वार रोड ग्रीन बिल्डिंग के समीप सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकते हुए पाए जाने पर संबंधित वाहन स्वामी का चालान किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।आगे पढ़ें
आगे बढ़े
देहरादून दिनांक 01 जुलाई 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा – समस्त विद्यालयों / मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा आगामी वर्षाकाल में डेंगू व चिकन गुनिया बीमारी के प्रसार पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु समस्त संस्थाध्यक्ष / प्रधानाचार्य, शासकीय / सहायता प्राप्त अशासकीय /मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय बेसिक / माध्यमिक विद्यालय / मदरसा / आंगनबाड़ी केन्द्र जनपद देहरादून। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।आगे पढ़ें

जिलाधिकारी ने  समस्त संस्थाध्यक्षों / प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया है कि ग्रीष्मावकाश के बाद माह जुलाई 2024 में विद्यालयों / शिक्षण संस्थाओं / मदरसों / आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने पर उक्त बीमारी के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम / नियंत्रण हेतु विद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं / मदरसों / आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्तर पर दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
आवश्यक दिशा निर्देश

*विद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं / मदरसों / आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसर में कहीं भी वर्षा जल अथवा अन्य किसी भी प्रकार का जल भराव / ठहराव कदापि न होने दें। विद्यालयों / शिक्षण संस्थाओं / मदरसों / आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को इस अवधि (माह जुलाई से नबम्वर तक) में प्रतिदिन पूरी बाहों की कमीज, पैन्ट, जुराब व जूते आदि पहनना अनिवार्य होगा, इस गणवेश में आने पर ही विद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं / मदरसों / आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी, जो छात्र-छात्रा अथवा स्टाफ के सदस्य / कर्मचारी इस गणवेश में नहीं आयेंगें, उन्हें विद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं होगी।*
*NCC/NSS के छात्र-छात्रायें एवं कक्षा 9 से 12 के सभी छात्र-छात्रायें अपने घर के आस-पास भी जल भराव एवं बीमारी के प्रसार के रोकथाम हेतु अपने स्तर से जन-जागरूक का कार्यक्रम संचालित करेंगे।*

*प्रधानाचार्य प्रतिदिन प्रार्थना स्थल में उपर्युक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेगें / करायेगें।*

*प्रधानाचार्य प्रतिदिन उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन की आख्या सम्बन्धित खण्ड़ शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे।*

*समस्त उप शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी / मुख्य शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर उपरोक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर आख्या अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेंगे।आगे पढ़ें

बीमारियों,पालयन को रोकने के लिए प्रधान,सरकार को जंगली पशुओं के नुकसान को देखते हुए मनरेगा में व खेती से रोजगार देने के लिए प्रतिरोधक छमता बढ़ाने वाली बहुगुणी काली हल्दी की खेती को बढ़ावा देना के लिए इच्छा शक्ति बढ़ानी चाहिए- सम्पादक

आगे पढ़ेंकाली हल्दी की पौधे

आगे पढ़ें

पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय सा समचार पत्र में प्रकाशित लेख से ग्रामीण छेत्र में बीमारी से बचाव और रोजगार मिल रहा है श्री बद्रीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति के विद्वान विधि अधिकारी एस. एस. बर्त्वाल

गुड न्यूज़ मुख्यसचिव रतूड़ी ने जनता से भी अपील की है कि जनता इस प्रकार के जालसाजों से सचेत रहे https://pkgnews24.com/uttarakhand/good-news-chief-secretary-raturi-has-also-appealed-to-the-public-to-be-cautious-of-such-fraudsters/

बीमारियों,पालयन को रोकने के लिए प्रधान,सरकार को जंगली पशुओं के नुकसान को देखते हुए मनरेगा में व खेती से रोजगार देने के लिए प्रतिरोधक छमता बढ़ाने वाली बहुगुणी काली हल्दी की खेती को बढ़ावा देना के लिए इच्छा शक्ति बढ़ानी चाहिए- सम्पादक 🌷* पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय सा समचार पत्र में प्रकाशित लेख से ग्रामीण छेत्र में बीमारी से बचाव और रोजगार मिल रहा है श्री बद्रीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति के विद्वान विधि अधिकारी एस. एस. बर्त्वाल एवं समाज सेवी,पूर्व प्रमुख नरेंद्र नगर फकोट वीरेंद्र सिंह कंडारी जनपद टिहरी

 

Next Post

जानकीचट्टी में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार।

जानकीचट्टी में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार। उत्तरकाशी । बड़कोट । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार मे संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । सोमवार को यमुनोत्री धाम […]

You May Like