HTML tutorial

टोल प्लाजा के विरोध में धरना जारी

Pahado Ki Goonj

प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 27 वे दिन धरना एवं 5 वे दिन क्रमिक अनशन जारी है! आज नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष व ट्रक यूनियन महासंघ के अध्यक्ष दीप शर्मा ट्रक एसोसिएशन के सुरेंद्र चौधरीए रविंद्र चौधरी कुशल पालए विनोद कुमार पुष्पेंद्र चौधरीए शिवराज सिंहए दिनेश पोखरियालए रोहित मित्तलए विनय डबराल के साथ क्रमिक अनशन में बैठे हैं! इस अवसर पर दीप शर्मा ने कहा कि टोल प्लाजा का पुरजोर विरोध किया जाएगा उन्होंने टोल प्लाजा निरस्तीकरण के संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक ध् विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की घोषणा के बावजूद अभी तक शासनादेश जारी न करने को क्षेत्रीय जनता के साथ मजाक बताया
सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने क्षेत्र की जनता से टोल प्लाजा के विरोध में सड़कों पर उतरने की अपील की है!! इस दौरान शोभा भट्टए पूर्व प्रधान देवेंद्र रावतए संजय पोखरियालए सोहन सिंह रौतेलाए देव सेमवालए आशा सिंह चौहानए दीपक नेगीए हरभजन सिंह चौहानए लालमणि रतूड़ीए विजय पाल सिंह पवारए कुंवर सिंह गुसाईंए रोशन ब्यासए बाबूराम धारवान आदि ने धरना दिया संचालन भगवती प्रसाद सेमवाल ने किया

Next Post

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद ।

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद । देहरादून। उत्तराखंड में एक और हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। शासकीय प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राज्य सरकार ने काफी छूट दी […]

You May Like