प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल दून विश्वविद्यालय की कुलपति बनाई गई

Pahado Ki Goonj

डा. सुरेखा डंगवाल के कुलपति बनने पर टिहरी में छाई खुशियां
नई टिहरी, एचएनबी गढ़वाल विवि श्रीनगर में अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष व टिहरी जिले के निवासी प्रो. सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय का कुलपति बनाने पर शिक्षाविदों और जिले के लोगों ने खुशी जताई है। कहा कि उनके अनुभव को देखते हुए दून विवि शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में नई ऊंचाईयां छुएगा।
शनिवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने प्रो. सुरेखा डंगवाल को दून विवि का कुपति नियुक्त किया है। इससे पूर्व प्रो. डंगवाल यूपी के समय में हिल्ट्रॉन की चेयरपर्सन भी रही हैं। वर्तमान में वह गढ़वाल विवि श्रीनगर में अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष हैं।प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल को गढ़वाल यूनिवर्सिटी का अधिष्ठाता छात्र कल्याण यानी DSW जुमेदारी के पद पर रही हैं

इससे पहले  उनके पति प्रो. आरसी डंगवाल भी कॉमर्स के विभागाध्यक्ष हैं। मूलत प्रो. डंगवाल टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के अमिल्डा गांव के निवासी हैं। यह महत्वूपर्ण जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताने वालों में श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी, डा. अरविंद मोहन पैन्यूली, पुस्तकालयाध्क्ष हंसराज सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, ग्राम प्रधान लिखवारगांव चंद्रशेखर पैन्यूली, डा. हरीश चंद्र रतूड़ी, के एस चौहान, डा. सुशील कगडिय़ाल, सुशील तिवारी, डा. राकेश खरोला आदि शामिल हैं।

Next Post

पांडुकेश्वर में मेला समिति ने विधि विधान से घण्टा कर्णऔर कुबेर जी की पूजा के साथ जांती धार्मिक( मेला) कौथिक का किया शुभारंभ

चमोली , पांडुकेश्वर गांव में शनिवार को विधि-विधान से जांती कौथिग का आगाज हो गया है। गांव के कुबेर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कौथिग का शुभारंभ किया गया है। कौथिग(  मेला)का आगामी 25 जनवरी तक आयोजन किया जारहा है । पांडुकेश्वर गांव में मुख्य पुजारी सौरभ भंडारी  के […]

You May Like