प्रदेशाध्यक्ष टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने पुरोला में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश को सिर्फ और सिर्फ लूट ने और लुटवाने का कार्यक्रम किया है।देश मे लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एंव देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिनिमम आय में समलित करने के लिए कांग्रेस को वोट देने के लिये देश के नोजवांन काम में लगे हैं देश मे बेरोजगारी बढ़ी हैं किसानों ने सरकार के झूठे वादे के कारण आत्महत्या करने का रिकार्ड तोड़ दिया है सभा में भीड़ को देखकर लगता है कि इस तरह जनता का उत्साह बना रहा तो कांग्रेस को जनता से किये वायदो को निभाने के लिए ज्यादा मेहनत से काम करने की बात है।सभा को विधायक राजकुमार, विजय पाल सिंह रावत आदि लोगों ने प्रीतम सिंह को वोट देने की अपील कर कांग्रेस को विजय बनाने के लिए एकजुठ होकर काम करने की जरूरत बताया है।
शिक्षामन्त्री पद दर्ज हैं डकैती, हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, बलवा सहित संगीन मुकदमे -मोर्चा
Fri Mar 29 , 2019
शिक्षामन्त्री पद दर्ज हैं डकैती, हत्या, दलित उत्पीडन, चोरी, हत्या का प्रयास, बलवा, उन्माद के संगीन मुकदमे ……. मोर्चा दो दर्जन से अधिक गम्भीर प्रवृत्ति के मुकदमें दर्ज हैं पांडे पर। हत्या का एक मुकदमा दर्ज। दलित उत्पीडन के हैं 5 मुकदमें दर्ज। हत्या के प्रयास […]
