HTML tutorial

 धर्मध्वजा की तैयारी शुरू, प्रयागराज से मंगाया जा रहा विशेष कपड़ा

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। धर्मनगरी में होने वाले महाकुंभ 2021 का धार्मिक दृष्टि से आगाज हो चुका है। अखाड़ों में लगने वाली धर्मध्वजा अखाड़ों में पहुंच चुकी है, जिसके बाद अखाड़ों के कुंभ से संबंधित सभी मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं। निरंजनी अखाड़े के साथ-साथ आनंद और अटल अखाड़े की धर्मध्वजा भी अखाड़े में पहुंच चुकी है।
निरंजनी अखाड़े की धर्मध्वजा आगामी 27 फरवरी को फहरायी जाएगी। इसके साथ ही आह्वान अखाड़े की धर्मध्वजा भी उसी दिन फहरायी जाएगी। इसके बाद अखाड़े में कुंभ को लेकर होने वाले मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। धर्म ध्वजा के संबंध में निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि धर्मध्वजा की लकड़ी अखाड़ों में पहुंच चुकी है। यूं तो यह लकड़ी 100 फीट की होनी चाहिए लेकिन कुछ कमी रहने पर इसमें दूसरी लकड़ी बांधकर उसको पूरा किया जाता है।
रविंद्र पुरी ने बताया कि संन्यासियों के अखाड़े में 52 मणियां होती हैं। जिसके प्रतीक के रूप में धर्मध्वजा में 52 बंद लगाए जाते हैं, जोकि हर एक हाथ के फैसले पर लगाए जाते हैं। इसके बाद धर्मध्वजा के सबसे ऊपर अखाड़े का प्रतीक भगवा रंग की ध्वजा चढ़ाई जाती है। वहीं, इस अवसर पर अखाड़े के महंत प्रेम गिरी ने बताया कि 27 फरवरी को अखाड़े में धर्मध्वजा फहरायी जाएगी। इसका शुभ मुहूर्त सुबह 8.20 का निकाला जा चुका है। उसी के अनुसार सभी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विशेष तौर पर बैंड भी लगाया गया है। साथ ही धर्मध्वजा पर लगने वाला कपड़ा विशेष तौर पर प्रयागराज से मंगाया जा रहा है जो जल्दी अखाड़े में पहुंच जाएगा।

Next Post

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर  वाहनों को धकेलकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

चंपात। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शनिवार को चंपावत, हल्द्वानी और प्रदेश में कई स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. चंपावत में कांग्रेस के प्रांतीय […]

You May Like