प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण व्यवस्थाओं में जुटा जिला प्रशासन । आगामी 6 मार्च को हर्षिल-मुखवा पहुँचेगे प्रधानमंत्री ।

Pahado Ki Goonj

प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण व्यवस्थाओं में जुटा जिला प्रशासन ।

आगामी 6 मार्च को हर्षिल-मुखवा पहुँचेगे प्रधानमंत्री ।

उत्तरकाशी । रिपोर्ट मदन पैन्यूली ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को प्रस्तावित दौरे से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हिमपात के कारण सड़क, बिजली और संचार सेवाओं के अवरूद्ध होने पर तुरंत बहाली के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाओं के बैकअप प्रबंध भी तैयार रखे जांय।
पूर्व प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में मौसम खराब होने के कारण बदलाव होने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम अब आगामी 6 मार्च को प्रस्तावित किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटते हुए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाए रखते हुए समय से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। सीमांत हर्षिल क्षेत्र में सड़क, बिजली और संचार सेवाओं को सुचारू बनाए रखने पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाय। इसके लिए पहले से ही अलग-अलग जगहों पर आवश्यक मशीनों व मानव संसाधन की तैनाती करने के साथ ही आवश्यक सामग्री व उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। ताकि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में बाधित सेवाओं को न्यूनतम समय में सुचारू किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमस्खलन की संभावना वाले स्थानों पर निरंतर निगरानी रखने के साथ ही हिमस्खलन व हिमपात होने की दशा में सड़कों को अविलंब खोले जाने के लिए इस क्षेत्र में चिन्हित जगहों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनों को तैनात किया जाय। इस काम में बीआरओ की सहायता के लिए लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के स्थानीय डिवीजनों में उपलब्ध मशीनों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने हर्षिल में विद्युत आपूर्ति के वैकल्पिक इंतजाम के लिए पर्याप्त क्षमता के जनरेटर की व्यवस्था करने के साथ ही विद्युत लाईनों की फौरन मरम्मत करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी संचार व्यवस्था के लिए मोबाईल नेटवर्क के साथ ही सेटेलाईट फोन और विभिन्न संगठनों के वायरलैस नेटवर्क का इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेटेलाईट फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों व संगठनों के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखे और कहीं पर भी कोई कसर न रखी जाय।
इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों ने अपने विभाग व संगठनों के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कि सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, सीमा सड़क संगठन के कमांडर विवेक श्रीवास्तव, लोनिवि. के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज गुसांई, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा सेना, आईटीबीपी व एनआईएम के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने लिया चमोली में हुई आपदा के सर्च एवं रेस्क्यू अभियान का अपडेट के साथ अन्य समाचार जानिए

मुख्यमंत्री धामी ने लिया चमोली में हुई आपदा के सर्च एवं रेस्क्यू अभियान का अपडेट देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह  राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और चमोली में हुई आपदा के सर्च एवं रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया। उन्होंने घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू अभियान में लगे हुए […]

You May Like