HTML tutorial

प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू श्री महंत देवेंद्र दास की अगुवाई में झंडा साहब से पुराने गिलाफ को उतारकर नया गिलाफ चढ़ाया

Pahado Ki Goonj

देहरादून का प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो गया है। दरबार साहिब में उदासीन परम्परा के योगी गुरु राम राय के जन्मोत्सव के मौके पर हजारों भक्तों के सैलाब के बीच झंडाजी का आरोहण हुआ। श्रीमहंत देवेंद्र दास की अगुवाई में झंडा साहब से पुराने गिलाफ को उतारकर नया गिलाफ चढ़ाया गया। इस परम्परा देखने लाखों की संख्या में संगत उमड़ पड़ी। शाम चार बजकर दस मिनट पर नए झंडा जी का आरोहण पूरा हुआ। 

झंडा मेला लगभग एक महीने तक चलेगा। आरोहण पूरा होते ही झंडा बाजार, अखाड़ा बाजार, सहारनपुर चौक तक का क्षेत्र गुरु रामराय व झंडा साहिब के जयकारों से गूंज उठा। नये झंडे जी को दूध, दही, मक्खन, शक्कर और पंचामृत से स्नान करवाया गया। झंडा साहिब को स्नान करवाने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही। हर कोई भक्त झंडा जी को छूने को बेताब था। इससे पहले दोपहर साढ़े 12 बजे से भक्तों ने झंडा साहिब का पूजन किया। इसके बाद झंडे जी को गिलाफ पहनाने की प्रक्रिया आरंभ हुई।

 
Next Post

क्यों की अंजना ने स्टार न्यूज शो से अपनी प्रतिभा को साबित

तटनई दिल्ली। सीनियर जर्नलिस्ट और जानेमान एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी के बहुचर्चित शो ‘‘दस्तक’’ की कमान उनकी जगह अंजना ओम कश्यप शो संभालेंगी। अंजना को तेज तर्रार जर्नलिस्ट और काबिल एंकर के रूप में जाना जाता है जो हिन्दी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ रखती हैं। दूरदर्शन […]

You May Like