देहरादून का प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो गया है। दरबार साहिब में उदासीन परम्परा के योगी गुरु राम राय के जन्मोत्सव के मौके पर हजारों भक्तों के सैलाब के बीच झंडाजी का आरोहण हुआ। श्रीमहंत देवेंद्र दास की अगुवाई में झंडा साहब से पुराने गिलाफ को उतारकर नया गिलाफ चढ़ाया गया। इस परम्परा देखने लाखों की संख्या में संगत उमड़ पड़ी। शाम चार बजकर दस मिनट पर नए झंडा जी का आरोहण पूरा हुआ।
झंडा मेला लगभग एक महीने तक चलेगा। आरोहण पूरा होते ही झंडा बाजार, अखाड़ा बाजार, सहारनपुर चौक तक का क्षेत्र गुरु रामराय व झंडा साहिब के जयकारों से गूंज उठा। नये झंडे जी को दूध, दही, मक्खन, शक्कर और पंचामृत से स्नान करवाया गया। झंडा साहिब को स्नान करवाने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही। हर कोई भक्त झंडा जी को छूने को बेताब था। इससे पहले दोपहर साढ़े 12 बजे से भक्तों ने झंडा साहिब का पूजन किया। इसके बाद झंडे जी को गिलाफ पहनाने की प्रक्रिया आरंभ हुई।