HTML tutorial

लोकप्रिय विधायक बृजभूषण गैरोला ने टोल प्लाजा प्रबंधक को जनता को परेशान नहीं करने के निर्देश दिया

Pahado Ki Goonj

डोईवाला  ,पहाडोंकीगूँज ,टोल प्लाजा लच्छि वाला डोईवाला की जनता को आने जाने पर अनावश्यक परेशानी  को पैदा करता है।जिससे जनता को आवाजाही में परेशानी होने के साथ साथ समय की बर्बादी होती है ।

छेत्रिय जनता में आक्रोश व्याप्त हो रहा है जिसके समाधान के लिए छेत्र के लोकप्रिय  विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ स्थानीय लोग टोल प्लाजा पर गये। और वह प्रबंधन के साथ जनता की आवाजाही निःशुल्क हो, इस बात को मनाने के लिए नोक झोंक भी हुई।विधायक गैरोला ने टोल प्लाजा प्रबंधन को स्पस्ट शब्दों में कहा कि स्थानीय लोगों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाना चाहिए।उनकी आवाजाही निःशुल्क होनी चाहिए। इस अबसर पर जिला अध्यक्ष भगवान सिंह छात्र संघ के नेता खण्डूरी आदि जनता मौजूद रही ।

अपील 

सुधी पाठकों एवं सामाज सेवियों  को बताने में खुशी हो रही है ।कि देश एवं प्रदेश में जन समस्याओं को सुलझाने में पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने हमेशा प्रमुखता से समस्याओं व समाधान प्रकाशित कर सहयोग किये हैं ।और प्रदेश, देश की लोकप्रिय सरकार तक जन समस्याओं को पहुचाना  उनके समाधान प्रकाशित कर विकास में भागीदारी करते आरहे हैं अब पहाडोंकीगूँज की गूंज  काAPP आगया है। आप सदस्य बनकर प्रदेश एंव देश के विकास में आगे सदस्य बनाने में सहयोग किजयेगा आपके उज्वल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ। सादर जीतमणि पैन्यूली संपादक

Next Post

हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु बने साक्षी

चमोली। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट सोमवार को विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। भारी बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु इस खास पल के साक्षी बने. वहीं, तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह भी देखने को मिला। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड […]

You May Like