HTML tutorial

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ी 33 लाख कीमत की अवैध शराब

Pahado Ki Goonj
हरिद्वार, आजखबर। चण्डीघाट चैकी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 33 लाख रूपए है। शराब ट्रक में लदे सरसों
के तेल के कनस्तरों में छुपा रखी गयी थी। सीसीआर टावर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एससपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि रविवार की दोपहर
श्यामपुर थानांतर्गत चण्डीघाट चैकी पर चैकी इंचार्ज विजय सैलानी सहकर्मियों के साथ आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चण्डी चैक की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के
लिए रोकना चाहा तो ट्रक चालक रूकने के बजाए ट्रक को तेज गति से दौड़ाता हुआ भागने लगा। ट्रक को भागता देख पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने पर चालक व परिचालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने ट्रक पर डाली गयी तिरपाल को हटाकर देखा तो ट्रक के अंदर सरसों के तेल के टिन लदे मिले। चेक
करने पर सरसों के तेल के टिन में हरियाणा मार्क के अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्राण्ड की 481 पेटियां लदी मिली। थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर दिया। फरार हुए ट्रक चालक व परिचालक की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि शराब तस्रकी के लिए 12 टायरा ट्रक का इस्तेमाल किया गया था। ट्रक के पीछे वाले हिस्से को तिरपाल से ढक कर उसके अंदर सरसों के तेल के कनस्तरों में शराब छिपायी गयी थी। पुलिस को धोखा देने के लिए
कनस्तरों के ऊपर सरसों का तेल भी छिड़का गया था। बरामद शराबः- इम्पीरियल ब्लू के 7872 पव्वे, 4416 अध्धे, 744 बोतल, मेकडॉवल नं.1 की 240 बोतल, कसीनो प्राइड के 2,340 पव्वे, बलेण्डर प्राइड की 36 बोतल पुलिसद्वारा बरामद की गयी हैं। पुलिस क अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 33 लाख रूपए
है। शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत, चण्डीघट चैकी प्रभारी उनि विजय शैलानी, कांस्टेबल टीकम सिंह, विजय, पूरन दानू, विद्याचरण व अजय चैहान शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
Next Post

ऐसे थे अरुण जेटली,इस महान आत्मा काे नमन

ऐसे थे अरुण जेटली……. इस महान आत्मा काे नमन….. दिल्ली यूनिवर्सिटी में काउंसिलिंग के समय एडमिशन फीस 5 रुपया उन दिनों था! एक कमरे के किराये के घर में मां बाप और 7 बहनों के साथ रहने वाला एक गरीब लड़का अपने ग्रेजुएशन में काउंसिलिंग के समय से एक घण्टा […]

You May Like