HTML tutorial

PM मोदी ने कही ‘मन की बात’

Pahado Ki Goonj

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर वहां की जनता को बधाई दी और कहा कि भारत बांग्लादेश का मित्र है। मोदी ने कहा, आज 26 मार्च है और आज का दिन बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस है। कामना है कि बांग्लादेश आगे बढ़े और विकास करे।

उन्होंने कहा, 23 मार्च को भगत सिंह और उनके साथी सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। उन्होंने अपने सपने मां भारती की आजादी में समाहित कर दिए थे। पीएम ने कहा, शहीद भगत सिंह हम सब की प्रेरणा हैं। देश के युवाओं से अनुरोध है जब भी समय मिले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि पर जरूर जाएं।

पीएम ने कहा, “हम 21वीं सदी में हैं और कोई भारतीय नहीं है जो भारत में बदलाव नहीं लाना चाहता। देश में बदलाव की चाह है। यही चाह न्यू इंडिया की नींव रखेगा। न्यू इंडिया न तो कोई सरकारी परियोजना है, न ही किसी राजनीतिक दल का अभियान, बल्कि यह 125 करोड़ लोगों का भव्य भारत बनाने का संकल्प है।” उन्होंने कहा, “सब कुछ बजट या सरकारी धन से ही नहीं जुड़ा। अगर हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी और अपना दायित्व निभाने का संकल्प ले, तो उसका एक नए और बदले हुए भारत का सपना आसानी से पूरा हो सकता है।”

मोदी ने कहा, “अगर हर नागरिक संकल्प लें कि मैं यातायात के नियमों का पालन करूंगा, सप्ताह में एक बार पेट्रोल या डीजल का उपयोग नहीं करूंगा और अधिक जिम्मेदार बनूंगा और अगर हम कदम दर कदम ये सब करें तो हम एक नए भारत का अपना सपना साकार कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि सवा-सौ करोड़ देशवासियों के लिये अगर वे चाहें तो इस काम के लिए एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं, छह महीने में कर सकते हैं। ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेनदेन को पूरा करना चाहे हम स्कूल में फीस भरेंगे तो कैश से नहीं भरेंगे, डिजिटल से भरेंगे, हम रेलवे में प्रवास करेंगे, विमान में प्रवास करेंगे, डिजिटल से भुगतान करेंगे।

Next Post

आप ने पंजाब में ‘‘ईवीएम से छेड़छाड़’’ को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा

आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने बूथवार मतदान स्वरूप का विश्लेषण किया है और इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में ‘‘मतदान बूथों पर परिणामों में हेरफेर के स्पष्ट […]

You May Like