HTML tutorial

पीएम मोदी से प्रेरित होकर कांग्रेस को आयी माणा से यात्रा शुरू करने की सुध:भट्ट

Pahado Ki Goonj

 

पीएम मोदी से प्रेरित होकर कांग्रेस को आयी माणा से यात्रा शुरू करने की सुध:भट्ट

देहरादून । पहाड़ो कि गूँज ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र

भट्ट ने कॉंग्रेस की माणा से प्रस्तावित यात्रा व आरोपों पर कहा कि मोदी जी के माणा प्रवास से प्रेरित होकर कॉंग्रेस को वहाँ से यात्रा शुरू करने की सुध आई और जिस पार्टी का देश तोड़ने का इतिहास हो उसे देश जोड़ो यात्रा का नैतिक हक ही नहीं है। भाजपा कार्यालय मे पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में उन्होने कहा कि इस दिन प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई जाएगी व एक दिया शहीदों के नाम शहीद स्थलों पर प्रज्ज्वलित किया जाएगा |
9 नवंबर को स्थापना दिवस कार्यक्रम पार्टी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है | जिसके तहत पार्टी मुख्यालय में ‘अटल ने दिया मोदी संवार रहे हैं’ विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शहीद स्थलों पर एक दिया शहीदों के नाम सरकार के मंत्रियों व संगठन पदाधिकारियों द्धारा प्रज्ज्वलित किया जाएगा। प्रदेश के 252 मंडलों में ‘वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक, संकल्प से सिद्धि तक’ विषय पर विचार गोष्ठियों का आयोजन, जेल गए राज्य आंदोलनकारी व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इस गोष्ठी में प्रबुद्धजनों के सुझावों को स्वीकार कर राज्य के विकास की नीतियों के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष की माणा से प्रस्तावित यात्रा व उनके द्धारा लगाए आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि मोदी जी के प्रवास ने माणा की प्रसिद्धि को विश्व स्तर पर अधिक वृद्धि का कार्य किया है, तभी कॉंग्रेस को भी यात्रा शुरू करने में माणा की याद आई है । उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि नेहरू जी के जमाने से ही कॉंग्रेस का देश को तोड़ने का इतिहास रहा है अब जब कॉंग्रेस ही लगातार टूट रही है तो राहुल गांधी कॉंग्रेस जोड़ने के बजाय देश जोड़ने की यात्रा निकाल रहे है जिसका उन्हे नैतिक हक नहीं है।

देश हित के लिए पत्रकार चिंतन करें

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1477245736021205&id=100012073782300&sfnsn=wiwspwa

Next Post

सुप्रीम कोर्ट से पत्रकार को संवैधानिक अधिकार देने के लाभ के लिए चिंतन करें; जीतमणि पैन्यूली

 देहरादून उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति के संयोजक जीतमणि पैन्यूली का सभी मीडिया के बन्दूओं को सुप्रभात आपको   पत्रकार होने  खबर से सूचित कर ते हुए तीसरी, चौथी बार कहना पड़ रहा है ।मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रेस की इतनी इज्जत की है कि सारी दुनिया का चक्कर काट के […]

You May Like