HTML tutorial

PM Modi gifted projects worth Rs 4200 crore to Pithoragarh, know detailed news

Pahado Ki Goonj
पिथौरागढ को पीएम मोदी ने दी 4200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात जानिए  विस्तार से समाचार  ( हरिद्वार में  कोरों  ना  काल में  बलिदान हुए  देश के  पत्रकार साथियों का  पिंड दान श्राद्ध के बाद  पंडा जी की  बही खाते में पूरा विवरण  दर्ज किया है  देश के लिए स्वधर्म पालन करते हुए पत्रकार  साथियों के  परिवार इस  स्मृति को देखते रहे)
देहरादून। पीएम नरेंद मोदी ने गुरूवार को उत्तराखंड दौरे के दौरान पिथौरागढ़ को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के जनसभा में लोगों से मिले आशीर्वाद को अद्भुत करार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने मुझे अपने परिवार का सदस्य माना है। हर छोटी-बड़ी बात को लेकर यहां से लोग मुझे चिट्‌ठी लिखते हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हाल में संसद की दोनों सदनों ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। भारत अब विकास की नई बुलंदी की तरफ बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। एक समय था जब चारों तरफ निराशा का माहौल था। पूरा देश निराशा में डूब गया था। उस समय में हम मंदिरों में जाकर प्रार्थना करते थे कि इस स्थिति से देश निकले। हजारों करोड़ों के घोटाले से लोगों को मुक्ति मिले। आज के समय में चुनौती से भरी दुनिया में भारत की आवाज बुलंद हो रही है। पीएम मोदी ने इस मौके पर जी-20 का शानदार आयोजन हुआ। इसमें भी दुनिया ने हम भारतीयों का लोहा माना है।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया जब भारत का डंका बजता है तो आपको अच्छा लगता है? इस पर मौजूद लोगों ने हां कहकर पीएम मोदी का साथ दिया। ये सब किसने किया है? पीएम ने कहा कि यह सब आप परिवारजनों ने किया है। आपने 30 साल के बाद दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार बनाकर हमें सेवा का मौका दिया। आपके वोट की ताकत है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों से हाथ मिलाता हूं तो बराबरी का भाव रहता है। जब वे हमारी तरफ देखते हैं तो वे मुझे नहीं 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को देखते हैं।
आगे पढ़ें 
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02h42Phjk85DRWoZJmsrLncgmimV2cu1kKFzsFgjS8xwxUTXkdnSQcrc6BbsYYrbaxl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0321LK1nuX3LXeSbh45wqcd7d3dJUSdMFd6MiqrdsRX68TW2YVJ8guRqAfQxvsmWfKl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

🌹🙏🌹 पंडित श्री उमा
शंकर विशिष्ट जी शया दान कराते हुए

https://fb.watch/nEoMpOLBNp/?mibextid=RUbZ1f

विरोध जताने की आशंका पर कांग्रेस की महिला अध्यक्ष नजरबंद
पिथौरागढ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चैकन्ना दिखा। पुलिस और प्रशासन की विपक्ष की गतिविधियों पर खास नजर थी। पीएम मोदी के आगमन पर विरोध की आशंका को देखते हुुए पिथौरागढ़ पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। ज्योति रौतेला का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं वहां विपक्ष नहीं हो सकता है क्या। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है। गुरुवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी के घर पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नजरबंद कर दिया। ज्योति रौतेला का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है। पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर नजरबंद किया है। पुलिस को अंदेशा था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विरोध किया जा सकता है। ज्योति रौतेला का कहना है कि क्या जहां प्रधानमंत्री होंगे वहां विपक्ष के नेता नहीं जा सकते हैं। वह सुबह घर में सोए हुए थे अचानक पुलिस का इस तरह से आकर कार्रवाई करना गलत है।आगे पढ़ें 

पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना


पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार की सुबह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे। प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रंगा समाज के लोगो ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया। जहां से वह आदि कैलाश व्यू प्वाइंट पहुंचे और आदि कैलाश के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने पार्वती कुंड के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही इस दौरे से चीन को सीधा मैसेज भी दिया जा रहा है। क्योंकि जिस तरह से लगातार चीन इस क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास करता रहा है साथ ही आदि कैलाश को लेकर भी अड़चनें लगाता है। पीएम मोदी के इस दौरे से चीन को यह संदेश देने का प्रयास है कि आदि कैलाश भारत की सनातन परंपरा का अहम हिस्सा है और भारत उसको लेकर बेहद गंभीर है।
इसके साथ ही पीएम मोदी के दौरे से क्षेत्र का विकास भी होगा, जिसके दोहरे लाभ होंगे। पहला यह है कि सेना को सीमा तक पहुंचने में आसानी रहेगी। दूसरा यह कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही कैलाश व्यू प्लाइंट आने वालों की संख्या में भी इजाफा होगा।
पीएम मोदी ने आज सुबह पार्वती मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी ने कुछ देर वहा ध्यान भी लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम का दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है। यह दौरा न सिर्फ धाम की प्रसिद्धी को और बढ़ाने में कारगर साबित होगा बल्कि अल्मोड़ा की परंपरागत ताम्र शिल्प कला को भी नई पहचान देगा। जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से पीएम मोदी को भेंट स्वरूप ताम्र प्रतिमा दी जाएगी। ताम्र प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिवकृपार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे। प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रंगा समाज के लोगों ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे।
आगे पढ़ें 

पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में की पूजा, बाबा आशुतोष का लिया आशीर्वाद


अल्मोड़ा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश दर्शन और पूजन के बाद अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. जहां पीएम मोदी ने भगवान आशुतोष का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी की पूजा संपन्न कराई. साथ ही मंदिर परिसर में स्थित मंदिर समूहों के बार में प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को एक दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं। पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद पीएम जागेश्वर के लिए रवाना हुए। दोपहर 12.10 बजे पीएम हेलीकाप्टर से शौकियाथल पहुंचे। जिसके बाद वह कार से जागेश्वर के लिए रवाना हुए। पनुवानौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने पीएम का अभिवादन किया।
पीएम ने अपनी कार से बाहर निकल भीड़ की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद पीएम जागेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए गए। यहां उन्होंने महामृत्युंजय सहित अन्य मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। यहां उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।पीएम मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था
पीएम मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था है। ऐसा देखा गया है कि चुनाव से पहले पीएम समय-समय पर भगवान शिव के दर पहुंचते हैं। इससे पहले भी चुनाव से पहले पीएम बाबा केदार के धाम पहुंचे थे। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।बता दें कि, जागेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। जहां मंदिर प्रांगण में कई मंदिर समूह हैं। जिन्हें देखने हर साल देश-विदेश से कई लोग आते हैं। मान्यता है कि जागेश्वर धाम में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु टल जाती हैं।

Next Post

दिव्यांगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है :- स्वामी चिदानंद सरस्वती।

    दिव्यांगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है :- स्वामी चिदानंद सरस्वती उत्तरकाशी। नौगांव । रिपोर्ट (मदन पैन्यूली) उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड नौगांव के तुनाल्का नौगांव में परमार्थ विजय दिव्यांग पब्लिक स्कूल मैं पधारे परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि दिव्यांगों […]

You May Like