HTML tutorial

पीरूल(चीड़ की पत्तीयां) से विद्युत बनाने की योजना की कवायद शुरू

Pahado Ki Goonj

उतरकाशी \जनपद में पीरूल(चीड़ की पत्तीयां) से विद्युत बनाने की योजना की कवायद शुरू।

मदन पैन्यूली //उत्तकाशी नाकुरी में कुंसी गांव वासियों के द्वारा संगठित होकर 240 किलोवाट का विद्युत प्लांट लगाया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने जिला सभागार में कुंसी गांव वासियों के साथ बैठक कर पिरूल से बिजली उत्पादन का प्रस्ताव सभी प्रपत्र पूर्ण कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीरूल से विद्युत, तारपिन, तारकोल, डीजल, उत्पादन उद्योग लगाना सरकार की प्राथमिकताओं में हैं पीरूल उठाने से जहां एक ओर जंगलों से आग से बचाया जा सकेगा वहीं विद्युत, तारपिन, तारकोल, डीजल, उत्पादन कर क्षेत्रीय लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीरूल से बिजली उत्पादन करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साथ ही जनपद स्तर पर हर तरह से मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित सूक्ष्म एवं लघु उद्योग योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कर योजना का पूर्ण लाभ दिया जाएगा। व उद्यमियों के द्वारा उत्पादित विद्युत, तारपिन, तारकोल, डीजल सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने गांव वासियों के संगठन को षीघ्र पंजीकृत कराने के निर्देश दिए साथ ही पीरूल व उत्पाद स्टोरेज हेतु रिहायशी क्षेत्र से बाहर भूमि चिन्ह्ति व अकृशि कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए तथा आग से बचाव आदि पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देष भी दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग एसएस रावत, अधिशासी अभियंता विद्युत गौरव सकलानी, परियोजना प्रबन्धक उरेड़ा मनोज कुमार,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी बीएस तोमर, वरिश्ठ कोशाधिकारी हिमानी स्नेही, तकनीकि सलाहकार आषुतोश मिश्रा, चंदन सिंह बिष्ट सहित गांव वासी मौजूद थे।

Next Post

रेखा आर्य ने विद्यालय की मान्यता रद्द करने केलिये की संस्तुति

रेखा आर्य ने आवासीय विद्यालय की मान्यता रद्द करने केलिये की संस्तुति रेखा आर्य राज्य मंत्री बाल विकास उत्तराखंड सरकार ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना जी आर डी स्कूल भाव में होने पर दुःख प्रकट किया । उन्होंने शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार से स्कूल की सी […]

You May Like