अल्मोड़ा ,पहाडोंकीगूँज, गौ सेवा न्यास की ओर से गो सदन ज्योली में मंगलवार को जगत कल्याण व उत्तम स्वास्थ के लिये यज्ञ सम्पन्न हुआ इस अवसर पर गौ सेवको ने बिशेष आहुतियां प्रदान की ।
इस अवसर पर विचार ब्यक्त करते हुने गो सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि गौ शाला बिगत तेरह वर्षो से जनसहयोग से चल रही है। वर्तमान मे गौ शाला में लगभग तीस गौवंशीय पशुओं की देखरेख हो रही है गौ शाला को अब तक सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहयोग नही है ।
गौ सेवा ट्रष्ट के कोषाध्यक्ष पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि गौशाला में सेनानिबृत कर्मचारियो व गौ भक्तों का सहयोग मिल रहा है । सलाहकार चन्द्रमणी भट्ट ने कहा कि कि गौशाला मे एक नर्सरी का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है लगभग तेरह हजार पौधे तैयार किये जा रहे है जिसको लगभग बीस हजार पौधो तक ले जाया जायेगा । यज्ञ मे बसन्त बल्वभ पन्त , पी एस सत्याल , , पूरन चन्द्र तिवारी , महेन्दर सिंह यशवन्त सिंह परिहार , मदन मोहन काण्डपाल , मनोज लोहनी , आदि लोग शामिल है।