HTML tutorial

रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजों को दिखाना होगा आधार कार्ड

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार सख्त नजर आ रही है। जिसके तहत राज्य के ड्रग कंट्रोलर की ओर से निर्देशित किया गया है कि अब रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पताल को मरीज का आधार कार्ड और इलाज का पर्चा दिखाने पर ही दिया जाएगा।
शुक्रवार को प्रदेश को 3,500 के आसपास रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले थे। जिसको सीधे प्रदेश के समस्त जिलों के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को वितरित किया गया है। इसके साथ ही सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कई निजी कंपनियों से भी बात कर रही है। गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को प्रदेशभर में 5000 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में दिन पर दिन रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग भी बढ़ती जा रही है। जिसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

Next Post

भाजपा कार्यालयों में खोला गया कोविड कंट्रोल रूम

देहरादून। उत्तराखंड में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कोराना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा संगठन ने भी इस महामारी के दौर में आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों के […]

You May Like