HTML tutorial

प्रदेश सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन मुख्यमंत्री का पुतला फूंका ।

Pahado Ki Goonj

प्रदेश सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन मुख्यमंत्री का पुतला फूंका ।

उत्तरकाशी ।
शुक्रवार को जिले भर के बेरोजगार युवा छात्र नेताओं के नेतृत्व में सुबह दस बजे हनुमान चौक पर एकत्रित हुए। जहां पर सभी बेरोजगा युवाओं ने देहरादून में पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच, पेपर लीक मामले में संलिप्त आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने सहित देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर किये गए लाठी चार्ज व जबरन गिरफ्तारी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और अपना आक्रोश जताया। बेरोजगारों युवाओं ने हनुमान चौक से लेकर मैन बाजार, काली कमली, बस अड्डा, भैरव चौक होते हुए पूरे नगर क्षेत्र में जूलूस निकाला और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद कराये।बड़कोट, नौगांव में बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका ।वही यमुना घाटी में भी देहरादून में बेरोजगारों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी लार्च व बर्बरता के विरिध में बड़कोट एवं नौगांव क्षेत्र के युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही भर्तियों में पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच कराने की माग की।
लाठीचार्ज और पुलिस की बर्बरता से गुस्साए बेरोजगार युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। यमुनाघाटी क्षेत्र के बड़कोट ,नौगांव पुरोला में युवाओं ने बड़ी संख्या एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। जिसके बाद बड़कोट चौराहा और नौगांव चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। बेरोजगारों का कहा है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों का दमन और हनन करना चाहती है। धामी सरकार युकेपीएससी और यूकेएसएसएससी द्वारा की गई भर्तियों में धांधली की जांच के लिए सीबीआई से क्यों डर रही है, आखिर भर्ती धांधली और पेपर लीक के मामलों की सीबीआई से जांच क्यों नही कराना चाहती है। कब तक इस तरह नौकरियां बिकती रहेगी। बेरोजगारों ने पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की।

Next Post

यमुना घाटी के बरनी गाड़( डामटा) भाजपा मंडल कार्यकारिणी का विस्तार कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौपी जिम्मेदारी ।

यमुना घाटी में बरनी गाड़( डामटा) भाजपा मंडल कार्यकारिणी का विस्तार कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौपी जिम्मेदारी । उत्तरकाशी । भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने प्रांतीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिले के मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । […]

You May Like