पर्यटक को बचाने के लिए जान पर खेले उत्तरकाशी पुलिस के जवान*
उत्तरकाशी :- देवभूमि कहे जाने वाले *उत्तराखंड की पुलिस मुसीबत में फंसे एक पर्यटक के लिए देवदूत* साबित हुई। *ऊंची पहाड़ी पर चढ़ते हुए पैर फिसल जाने के कारण गहरी खाई में गिरे एक पर्यटक* को बचाने के लिए *हर्षिल थाना के प्रभारी अजय शाह और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह किये बगैर ऊंची पहाड़ी पर जोखिम भरा रेस्क्यू कर पर्यटक की जान बचाई।*
घटना दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले *संजय शेफर्ड* के साथ हुई। *संजय ट्रैवल जगत का बड़ा नाम हैं, दुनिया के टॉप 10 ट्रैव्लर्ज़* में उनका नाम आता है। वे पत्रिका, एनबीटी, दैनिक जागरण जैसे बड़े अख़बारों के लिए निरंतर लिखते रहते हैं। वह उत्तराखंड के *जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल में* पर्यटन के लिए आए हुए थे। वह यहां हर्षिल में एक होटल डिंगडांग में ठहरे हुए हैं। लेखन के क्षेत्र से जुड़े *संजय सोमवार को हर्षिल में स्थित लामा टॉप* पे शाम को 4 बजे चढ़ाई कर रहे थे। यह काफी ऊंची पहाड़ी मानी जाती है। *करीब चार किलोमीटर तक चढ़ने के बाद अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पानी से भरी खाई में गिर गए।* जान बचाने के लिए संघर्ष करते हुए वह कुछ दूर जाकर ककोरागाड़ में पानी से बाहर निकल गए, *लेकिन शाम होने और दिशाभ्रम की वजग से उनकी मुश्किल बढ़ गईं।* गनीमत रही कि उनका मोबाइल फ़ोन बच गया था, लेकिन उसमें चार्जिंग बहुत कम था। किसी तरह उन्होंने *सूचना होटल पर दी। होटल प्रबंधन ने मदद के लिए हर्षिल थाना के प्रभारी अजय शाह से संपर्क* किया। सूचना मिलते ही *अजय शाह अपनी टीम एवं स्थानीय लोग माधव रावत तथा संदीप रावत* जो कि उन्हें पहचानते थे के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। *संजय से संपर्क कर थानाध्यक्ष हर्षिल अजय शाह ने उनसे लाइव लोकेशन मांगी, इस बीच शाम हो चुकी थी और लामा पहाड़ी पर अंधेरा हो चला था।* फिर मौका गवांए बिना *थानाध्यक्ष अजय शाह ने अपनी टीम के साथ लामा टॉप पर चढ़ने* लगे। पहाड़ की *दुर्गम चढ़ाई और जंगली जानवरों के खतरे का सामना करते हुए लाइव लोकेशन की मदद से थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ संजय तक पहुंचे गए* और *उनको सकुशल पहाड़ी से नीचे लाकर उपचार कराया* गया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा संजय को उनके होटल में छोड़ा गया।
*पुलिस द्वारा ऐसे विषम परिस्थितियों में उनकी सहायता करने व उन्हें सकुशल होटल तक छोड़ने पर उनके द्वारा उत्तरकाशी पुलिस/उत्तराखण्ड पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।*
*रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य में
1- अजय शाह थानाध्यक्ष हर्षिल
2- कानि0 जगत सिंह चौहान
3- कानि0 कुलदीप तोमर
4- कानि0 डोडी सिंह चौहान
5- कानि0 सतीश जोशी
6- कानि0 कपिल जोशी
7- होमगार्ड सुरेश
8- होमगार्ड धन सिंह
9- स्थानीय व्यक्ति संदीप रावत व माधव रावत आदि मौजुुद थे ।