देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचयात प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से हो गयी। छट पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को घोषित अवकाश के कारण प्रत्याशिशों जमानत राशि जमा करने में कोई दिक्कत न आये इसके लिए नकद जमानत राशि जमा कराने की व्यवस्था की गयी है वही शनिवार को रूड़की नगर निगम के चुनाव के लिए भी नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण जमानत राशि जमा कराने की यही व्यवस्था कराई गयी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित किये गये है लेकिन दोनों दलों द्वारा घोषित किये गये प्रत्याशियों को लेकर भारी असंतोष देखा जा रहा है। दोनों दलों के बागी प्रत्याशियों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन करने की खबरें भी आ रही है भाजपा जिसके द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान टिकटों को लेकर भारी बगावत देखी गयी थी और भाजपा ने सौ के लगभग पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की थी ठीक वैसी ही स्थिति अभी बनी हुई है कई बागी प्रत्याशी जो निर्दलीय चुनाव जीतकर आये है पार्टी के साथ आने को तैयार थे लेकिन अब टिकट न दिये जाने के फिर नाराज दिख रहे है जिसका इस चुनाव के परिणामों पर असर देखा जाने की आशंका है।
उधर रूड़की नगर निगम चुनाव में टिकट बटवारें को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही घमासान की स्थिति है भाजपा द्वारा रूड़की में मेयर पद के लिए मंयक गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया गया था जिससे नाराज प्रत्याशी गौरव गोयल ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया है ठीक वैसी ही स्थिति कांग्रेस के सामने भी बनी हुई है कांग्रेस द्वारा श्रवण राणा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद कई कांग्रेसी नेता उनका विरोध कर रहे है। दोनो ही दलों में देखी जा रही बगावत के कारण रूड़की में किसी की भी राह आसान नहीं दिख रही है।