पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान चंपावत में शराब पीकर आने वाले जीआईसी रोसाल के शिक्षक केशव राम की संदिध परिस्थितयों में मौत हो गई है। मृतक को जीआईसी सैलानीगोठ में पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। डीएम ने उसे ड्यूटी से हटाकर सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। हालत बिगड़ने पर शिक्षक को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग करने के आरोपी पुलिस कर्मी को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के ताकुला के पोलिंग बूथ पर प्रयाग दत्ती नाम के पुलिस कर्मी ने चुनाव से एक रात पहले नशे में सरकारी बंदूक से बूथ जाते समय रास्ते में फायर किया था। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आरोपी पुलिस कर्मी के कार्य व आचरण की जांच की जा रही है। साथ ही बूथ पर चुनाव ड्यूटी हेतु दूसरे पुलिस कर्मी की नियुक्ति कर दी गई है। दोपहर दो बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है।
अब जल्द दूर हो जाएगी बड़कोट में पेयजल की समस्या, पंपिंग पेयजल योजना बुझाएगी वासियों की प्यास !
Sat Oct 5 , 2019