HTML tutorial

पंचायत एवं सहकारिता और बांध विस्थापित आंदोलन की एक प्रमुख कार्यकर्ता नहीं रही 

Pahado Ki Goonj

देहरादून:पंचायत एवं सहकारिता और बांध विस्थापित आंदोलन की एक प्रमुख कार्यकर्ता नहीं रही 
जाखनीधार टेहरी गढ़वाल के पूर्व प्रमुख रहे कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय बर्फ सिंह रावत की धर्मपत्नी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रेमा रावत का आज बोराड़ी नई टिहरी स्थित निवास पर स्वर्गवास हो गया । वह 77 वर्ष की थी । अपने पीछे 2 पुत्र सुभाष व सुदर्शन तथा पुत्री अमिता सहित नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है । कल कोटी कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा प्रेमा रावत टिहरी के कम्युनिस्ट आंदोलन में अपने पति के साथ सक्रिय रही । साथ ही सहकारिता आंदोलन और टिहरी बांध विस्थापितों के आंदोलन में भी पूरी तरह सक्रिय रही । आज सुबह घर पर अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ । डॉक्टर को बुलाया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया । लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।उनके पति बरफ सिंह रावत बरिष्ट पत्रकार, वकील साधारण व्यक्तित्व के धनि इंसान थे।टिहरी गढ़वाल की राजनीति ,सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे ।उन्होंने टिहरी टाइम्स अखबार का सम्पादन किया इस टिहरी गढ़वाल के समाचार पत्र प्रसिद्ध पत्र स्थानीय खबरों के लिए प्रमुख स्थान रखता था।मुझे भी टिहरी टाइम्स में काम करने का मौका मिला ।व्यक्तिगत रूप से मैं स्व बरफ सिंह रावत जी का आभारी हूं जो मेरे लेख या खबरों को हूबहू छापते थे।

Next Post

उत्तरकाशी के नौगांव के गांववासी 10किमी पैदल चलने को मजबूर हैं ,

बड़कोट मदन पैन्यूली:जनपद उत्तरकाशी के तहसील अन्तर्गत विकासखडं नौगांव मुंगरसंन्ति का गैर गांव अभी विकास की राह देख रहा है जी हां आजाद भारत में 70 साल बाद भी यह गांव अभी भी वह जंग झेल रहा है जो गुलामी में भी नहीं झेली थी? ग्रामीण आज मूलभूत जरुरतों का […]

You May Like