त्रिस्तरीय पंचायत संम्पादन हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण। उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को निर्विघ्न,पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पादन हेतु सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। गुरूवार को प्रथम चरण में विकास खण्ड भटवाड़ी, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, व नौगांव के लिए तैनात कार्मिकों यथा 12जोनल,35 सेक्टर, 221पीठासीन व 301 मतदान अधिकारी प्रथम को मत पेटी का व्यवहारिक व सैद्धान्तिक परिक्षण दिया गया।
कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा.श्री आशीष चौहान ने कहा कि लोकतंत्र की नींव रखने हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं इसलिए प्रषिक्षण को गंभीरता से लेने के साथ ही भली-भांती समझ लें। ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, जो शंका है उसका समाधान प्रशिक्षण में ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन अति आवश्यक कार्य है,निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराना हम सबकी जिम्मेदारी हैं इसलिए सभी मतदान कार्मिक निश्पक्षतापूर्ण निर्वाचन सम्पन कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा.श्री चौहान ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नही होती है,इस हेतु प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भलीभांति सीख लें। सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टीयां मतदेय स्थल तक पंहुचने की तत्काल सूचना सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। मतदान पार्टियां किसी भी प्रकार का अतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे व मतदेय स्थल में ही अनिवार्य रूप से रात्रि विश्राम करेंगे। मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपने सेक्टर जोनल के साथ ही सहायक रिर्टनिंग आफिसर को देंगे व प्रति दो घण्टें मतदान की सूचना भी अनिवार्य रूप से देगें। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की सामग्री कतई न लगने दी जाए व मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र के साथ ही आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावलियों से मिलान कर मतदान कराएं ताकि किसी प्रकार की त्रूटि न हो।
परियोजना निदेशक आरएस रावत ने सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य,जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।