इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय राजदूत को तलब करके पाकिस्तान की ओर से सख्त ऐतराज भी दर्ज कराया है।वहीं भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है, ष्पाकिस्तान भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के बारे में की गईं भारत की घोषणाओं की आलोचना करता है और उन्हें खारिज करता है। उन्होंने कहा, ष्हम पाकिस्तान का दौरा कर रहे अमरीकी प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से स्पष्ट करने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों और उनके मुद्दों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखेगा। पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि श्भारत के इस अवैध कदम को रोकने के लिए वो हर संभव विकल्प का इस्तेमाल करेगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, ष्भारत सरकार की ओर से उठाया गया कोई भी इकतरफा कदम इस विवादित स्टेट्स को नहीं बदल सकता है। जैसा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपने प्रस्ताव में निर्धारित किया है। ष्भारत के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान के लोग कभी भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बयान में कहा गया, पाकिस्तान भी इस अंतरराष्ट्रीय विवाद का एक पक्ष है और वह अपने पास मौजूद हर विकल्प का इस्तेमाल इस अवैध कदम को रोकने के लिए करेगा। पाकिस्तान की संसद में कश्मीर मामलों की संसदीय समिति की बैठक भी हुई है.