देहरादून। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने समाचार पत्र में विद्यालयों को शीतावकास मुक्त रखने की खबर का विरोध किया है । उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन ऑनलाइन शिक्षण ऑफलाइन शिक्षण से लगातार किया जा रहा है । ऐसे में उनके द्वारा उचित समय पर छात्र हित में कार्य संपन्न कर लिया जाएगा। साथ ही शिक्षकों द्वारा कोरोना महामारी के चलते विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी दी गई है और साथ ही साथ ऑनलाइन शिक्षण भी किया है। अब मौसम बर्फबारी, शीत लहर आदि के चलते विद्यालयों को शीतावकास मुक्त रखने का कोई औचित्य नहीं है । प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री को शीतावकाश को पूर्ववत रखने हेतु पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया है।