गेल इंडिया लिमिटेड ने जानकीचट्टी व खरसाली में चलाया स्वच्छता जन जागरूकता अभियान ।
बड़कोट (मदन पैन्यूली )भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड जो कि विकास कार्यों के लिए समर्पित है । वही स्वच्छता पखवाड़े के तहत जानकीचट्टी व खरसाली में स्वच्छता व जनजागरूकता अभियान चलाया। तथा स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता रैली भी निकाली।
सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में गेल के कार्यकारी निदेशक प्रसून कुमार ने कहा है कि यमुनोत्री धाम में जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। जिसकी अभी यहां शुरुआत है और आगे बढे स्तर पर कर्य किये जाने हैं। इस मौके पर बड़कोट एसडीएम अनुराग आर्य ने कहा है कि गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जानकीचट्टी में 15 दिन का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमे बच्चों व स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में गेल कर्मियों द्वारा जन जागरूकता अभियान में शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बैग वितरण भी किया गया। इस मौके पर गेल के मुख्य महाप्रबंधक अनूप गुप्ता, तहसीलदार एमएस राणा, जिला पंचायत के यात्रा प्रभारी चंदन सिंह नेगी, गेल के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार, वरिष्ठ अधिकारी सानू कुमार, आईआईआरडी के एमडी सीएल शर्मा, पवन उनियाल, रणवीर राणा, पुष्पा रमोला, अनुजा, दीपमाला बिष्ट, संगीता सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे | ओएनजीसी के सहयोग से गंगोरी एवं गंगोत्री धाम में स्वच्छता पखवाड़ा
उत्तरकाशी ( मदन पैन्यूली) स्वच्छ आईकोनिक स्थान गंगोत्री के अन्तर्गत ओएनजीसी के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। राजकीय इंटर कालेज गंगोरी में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में महिलाओं को जागरूक करने के उदेश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता पखवाडे़ के अन्तर्गत ओएनजीसी के सहयोग से गंगोरी व गंगोत्री में बृहद रूप में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने राइका गंगोरी में बालिकाओं के लिए सेनिटरी नैपकिन वेंडरिंग व इन्क्रीनेटर मशीन की सौगात दी।
विधायक श्री रावत ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में हमारी बेटियों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक करना जरूरी है। प्रायः विद्यालयों में बालिकाओं के मासिक धर्म आने पर अधिकांश बालिकाएं अपनी समस्याएं एक दूसरे से साजा नहीं कर पाती है। इसलिए बालिकाओं के मासिक धर्म से निपटने की सुविधा हेतु सैनिटरी मशीन विद्यालय में स्थापित की गई है। मशीन में पांच व दस रूपये के सिक्के डालने से बालिकाओं को आसानी से सैनिटरी पैड, नैपकिन आदि विद्यालय में ही मिल सकेंगे तथा प्रयोग में लाए गए पैड आदि का निस्तारण भी मशीन के द्वारा विद्यालय में ही किया जा सकेगा। मशीन के लगने से मासिक धर्म वाली बालिकाओं के लिए यह बड़ी सौगात है और बालिकाएं आरोग्य रहेंगी। विधायक श्री रावत ने ओएनजीसी के सीएसआर मद से शौचालय बनाने व विद्यार्थियों को बैठने के लिए कुर्सी देने का भरोसा विद्यालय प्रबन्धन को दिया।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर श्री गंगोत्री धाम में ओएनजीसी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बृहद सफाई अभियान चलाया गया। एक वाहन कूड़ा एकत्र किया गया जिसे नगर पंचायत गंगोत्री में सैगरीकेशन व कम्पेक्ट कर निस्तारण किया गया। गौरतलब है कि स्वच्छता पखवाड़ा जनपद में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया गया था।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, परियोजना अधिकारी आरएस रावत,जिला विकास अधिकारी संजय सिंह,अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
यमुना घाटी के नौगांव में खुली भारतीय जीवन बीमा की सेटेलाइट ब्रांच।
बडकोट ( मदन पैन्यूली) यमुना घाटी के 30 हजार से भी अधिक बीमाधारक ग्राहकों को मिलेगी सुविधायें ।
जनपद के यमुना घाटी के नौगाँव में एल0आई0सी0 की सेटेलाइट ब्रांच का सोमवार से विधिवत शुभारम्भ किया गया।
गौरतलब है कि आज से पूर्व बीमाधारकों को हर एक छोटी बड़ी बीमा से संबंधित समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी जाना पड़ता था।
नौगाँव सेटेलाइट ब्रांच के ब्रांच मैनेजर बी0एस0 भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यमुनाघाटी के बीमाधारकों के लिए यह बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि अब जीवन बीमा से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान यंही पर हो सकेगा जिसके अंतर्गत घाटी के लगभग 30 हजार से अधिक बीमा धारकों को सुविधायें मिल सकेंगी।
शुभारम्भ दिवस के इस अवसर पर ब्राँच में सभी कर्मचारियों ने ग्राहकों को मिठाईयां बांटी कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक सहित आशीष वर्मा,शीशपाल असवाल,आर0पी0जुयाल,वी0पी0 नौटियाल,धनबीर ज्याड़ा,देवेंद्र सिंह,वीरेंद्र चौहान,गणेश रमोला आदि मौजूद थे ।