खाई में गिरा डंपर, एक की मौत, एक घायल

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी

गंगोत्री एनएस-94 के रमोल गांव के पास देर रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के कंडीसौड़ के रमोल गांव के पास बीते देर रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि डंपर में चालक सहित 2 लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक का नाम बबलू (19) पुत्र मन बहादुर बरदिया बताया जा रहा है। जो नेपालगंज रोपड़िया का मूल निवासी है और हाल में सुरीठांग चिन्यालीसौड़ में रहता था. हादसे में घायल चालक का नाम पंकज (36) पुरोला का रहने वाला है। मौके पर तहसीलदार किशन सिह महन्त पहुंच गए हैं।

Next Post

युवती का जला हुआ शव मिलने से सनसनी

देहरादून। गुरुवार सुबह रायवाला के पास मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे एक युवती का जला हुआ शव मिला है। रायवाला पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। युवती के हाथों में चूड़ियां हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा है। युवती को फ्लाईओवर के नीचे हरिपुरकलां गांव को […]

You May Like