देहरादून,भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उन सभी महान विभूतियों को मुख्यमंत्री प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक नमन करते हुए कहा कि जिनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण से पार्टी आज इस स्वर्णिम शिखर पर पहुंची है,
शिखर तक पहुंचने में 4 पीढ़ियों की मेहनत के साथ साथ सुचिता,सुशासन और अनुशासन की प्रमुख भूमिका रही है,सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास के साथ आज केंद्र की मोदी सरकार कई जनकल्याण की योजनाओं से देश के लोगों को और देश को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ,स्व दीन दयाल उपाध्यायजी के पदचिन्हों पर चलकर व स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी व संगठन के कई महापुरुषों ने पार्टी के सिद्धांतों के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया।अटल,आडवाणी, मुरली मनोहर के युग से लेकर आज मोदी, शाह और जेपी नड्डा के युग मे बीजेपी परिवार,केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में सत्ता में है।
2 सांसदों से लेकर आज केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में सत्ताधारी,विश्व की सबसे बड़ी राजनीत्तिक पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं और समस्त प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, महारानी माला राज लक्ष्मी साह ,उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला आदि लोगो ने जहां शुभकामनाएं दी। वहीं भाजपा के 41वें स्थापना दिवसपरअटल बिहारी वाजपेयी लालकृष्ण आडवाणी ,एमएम जोशी ।नरेन्द्र मोदी ,जेपी नड्डा योगी, आदित्यनाथ ,तीरथ सिंह रावत ,मदन कौशिक ,
विजय सिंह पंवार तेजस्वी सूर्या, कुंदन
https://youtu.be/jesXmFmDwoI
Ukpkg.comन्यूजपोर्टल वेव चैनल देखें शेयर कीजयेगा
लटवाल आदि राजनेेताओं को प्रदेश के विकास के लिए चन्द्रशेखर पैन्यूली
प्रधान,जिला मीडिया प्रभारी,भारतीय जनता पार्टी
युवा मोर्चा, टिहरी गढ़वाल ने भी शुभकामनाएं दी