On Sunday 24th September, let’s go to Haridwar Pant Island to make Brahmin Maha Kumbh a success.

Pahado Ki Goonj

 

आकर्षक चेहरा बनाए रखने के लिए काली हल्दी के तेल की 2,4 बूंद नाभि पर सोते समय लगाने से खून साफ, वज़न  क्रम, पीरियड का दर्द, गैस, सुगर, sthama,कैंसर, थायरायड,नपुंसकता दूर करने के लिए कारगर है ।

शुभप्रभात 👨🏻‍🌾जागो ब्राह्मण जागो मेरे भाइयों कल 24 सितंबर ब्राह्मण समाज के लिए समस्त भारत के ब्राह्मणों के स्वाभिमान की लड़ाई होने जा रही है यह हम सब की जात का सवाल है यह महाकुंभ ब्राह्मणों के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है परंतु उसके लिए हर किसी को अपना जमीर जागना होगा आज भी अगर ब्राह्मण सोया रहा अपने अहम में रहा तो आंदोलन कमजोर पड़ा तो उसकी जिम्मेदारी आप समस्त भारतवर्ष के ब्राह्मणों की होगी महायज्ञ होने जा रहा है आप सभी सम्मिलित होकर आहुति देने की कृपा करें 👨🏻‍🌾धन्यवाद
आपका भाई पंडित विशाल शर्मा

🌹🙏🌹 लाईक और शेयर कीजिएगा

https://fb.watch/ndYmPDKNt_/?mibextid=6aamW6

अभी नहीं तो  कभी नहीं सोचने से  नहीं  करने से भविष्य  बनेगा 

देश के  कोने-कोने से पहल कर  चले

 आगे  पीढ़ी के लिए ईक दिन की तो बात है।

कल का भविष्य आज आपके हाथ है ।

24 सितंबर 2023 को  चलो हरिद्वार  पंत द्वीप  ब्राह्मण  महा कुम्भ  को सफ़ल  बना कर अपनी मांग मना कर अपने  अस्तित्व को बचाने के लिए । बीस लाख सुधी पाठको की ओर से ब्राह्मण  महा कुम्भ  को सफ़ल बनाने के लिए हृदय बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

===============

24 सितंबर रविवार को   हरिद्वार  पंत द्वीप  ब्राह्मण  महा कुम्भ  को सफ़ल बनाने के लिए पहुंचे और अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए  बढ़ चढ़ कर हिस्सा दीजियेगा।

काली हल्दी अपने पास रख कर अपने को सुरक्षित रखने का काम करती है महा  ब्राह्मण कुम्भ में अपनी खुशी के लिए अवश्य खरीदने में समर्थ बने।

Next Post

Sensitive, transparent and accountable good governance is the main objective of the state government - Chief Minister*

 https://x.com/mansukhmandviya/status/1704800760960328190?s=20 मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ आढ़त बाजार के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियो को आढ़त बाजार निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने एमडीडीए से कार्य शुरू होने से पूर्ण होने तक प्रत्येक स्तर पर […]

You May Like