HTML tutorial

राजमहल से श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश ऋषिकेश पहुचने पर  चेलाचेतराम धर्मशाला में स्वागत

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ धाम
गाडू घड़ा तेल कलश ऋषिकेश पहुचा।

मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला में स्वागत

नरेंद्र नगर,ऋषिकेश ,पहाडोंकीगूँज,22 अप्रैल।
श्री बदरीविशाल  मंदिर की अखंड। जोत जलाने के लिए टिहरी गढ़वाल रियासत के महाराजा मनुजेंद्र की महारानी माला राजलक्ष्मी के साथ स्थानीय सुहागिन महिलाओं द्वारा  तिल के तेल पिरोया गया।उसके बाद तेल कलश गाडू घड़ापूजन कर डिमरी पंचायत को बदरीनाथ पहुंचाने के लिए  तेल कलश गाडू घड़ा सौंप दिया गया।तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा राजमहल नरेंद्र नगर से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।इस ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के उत्सव कार्यक्रम का इंतजार श्रद्धालुओं को रहता है

आज देर रात मंदिर समिति के रेल्वे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पहुंचा इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने गाडू घड़ा तथा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पुजारी अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, नरेश डिमरी,श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य एडवोकेट हरीश डिमरी दानीदाता गुलशन तलवार डिमरी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी,सरोज डिमरी,रमेश डिमरी चेलाचेतराम धर्मशाला व्यवस्थापक रमेश नेगी प्रबंधक विशाल पंवार, डा. हरीश गौड़, दलवीर चंद रमोला आदि मौजूद रहे।

 

Next Post

कुंज बिहारी राधा प्यारी एवं शाम भयलबा मोरे मंदरवा के बोलनियाज़ी ब्रदर्स के कव्वाली और सूफी गीत ने लोगो को मंत्रमुग्ध किया-आर के सिह

Devibhagavatam #देवीभागवत 🚩🚩 आज के प्रवचन में पूज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज ने भगवान विष्णु और वृन्दा के परस्पर शाप के विषय में बताया । शालिग्राम शिला और तुलसी जी का महत्व , तुलसी पूजा का माहात्म्य और तोडने की विधि । 18 प्रकार के शालिग्राम जी के नाम […]

You May Like