गोपेश्वर,औली में बर्फबारी से अस्त व्यस्त जन जीवन पर
कड़ाके की ठंड से क्षेत्र में आवागमन बाधित हो रहा है वही विश्व प्रसिद्ध औली में देश विदेश की पर्यटक पहुंचते हैं। जिससे पर्यटन विभाग में खुशी की लहर छा रखी वहीं किसानों का कहना है।बर्फबारी होने से फसलों में इजाफा होता है। आज के दिन इस कड़ाके की ठंड में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा ,देहरादून के हजारों संख्या में पर्यटक स्नोफॉल को देखने के लिए पहुंचते हैं। जिससे स्थानीय बाजार मैं भी व्यापार में काफी आम दानी होती है, स्थानीय लोगों का एकमात्र साधन पर्यटक पर निर्भर रहतें हैं।