- देव भूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखंड (पंजीकृत) का शपथ ग्रहण समारोह उत्तरांचल प्रेस में देहरादून में सम्पंन हुआ !कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूरी भूषण विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ,महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती उनियाल का प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अनिल बर्मा, बीडी शर्मा जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया
³ वरिष्ठ साहित्यकार मुनि राम सकलानी ने मुख्य अतिथि का सम्मान अपने विचार रखे मुख्य अतिथि अध्यक्ष ने प्रदेश के नवनि
र्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई अपने संबोधन में प्रेस को मज़बूत के लिए स्वच्छ पत्रकारिता करने पर लोकतंत्र हो रही है खबर को तोड़ कर दिखाया जाना य़ह अच्छा नहीं है , सूचना आयुक्त योगेश भट्ट जी ने कहा कि प्रेस और मीडिया में अन्तर है ! प्रिंट मीडिया को बचाने के लिए साक्षात्कार विज्ञप्ति को सही लिखने का हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री वंशी धर तिवारी जी का यूनियन के महामन्त्री बी डी शर्मा जी प्रदेशाध्यक्ष अनिल वर्मा मंच तक ले गए और फूल मालाओं को पहना कर सभी पत्रकारों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया
- पहाड़ों की गूँज के संपादक जीत मणि पैन्यूली ने माला पहना कर महानिदेशक तिवारी जी के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर हरिद्वार से आए वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडे उनके साथ तिवारी दीपक धीमान, घनश्याम जोशी, कुंवर राज अस्थाना पंकज शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे यूनियन की ओर से सभी पत्रकारों को भोजन कराया गया !